सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में अंबिकापुर नगर निगम में स्पष्ट बहुमत में आई कांग्रेस ने महापौर और सभापति का पद भी अपने नाम कर लिया. बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी ने महापौर, सभापति और अपीलीय समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया की गई. जिसमें उपस्थित सभी 48 पार्षदों ने मतदान किया. मतदान के बाद जहां अपीलीय समिति के 4 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वहीं महापौर और सभापति के लिए हुए मतदान में कांग्रेस ने बाजी मारी है.
मतगणना के बाद तत्काल निर्वाचन अधिकारी ने महापौर और सभापति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया. शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री टीएस सिंहदेव और डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण के बाद भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ दोनों मंत्री, महापौर, सभापति सहित सभी पार्षद जिला पंचायत कार्यालय से पारंपरिक बाजे के साथ जश्न मनाते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे.
पढ़ें : काली कमाई का कुबेर निकला सहकारी बैंक का सीईओ, EOW की छापेमारी में हुआ खुलासा
इस दौरान महापौर और सभापति ने अपनी कुर्सी संभाली. इस दौरान मंत्री टीएस सिंह देव ने नई नगर सरकार को नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए शुभकामनाएं दी. सिंहदेव ने कहा की अच्छी बात है कि हमारे 28 के 28 पार्षदों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है वरना 1 दिन पहले सुनने में आ रहा था कि पक्ष के लोग जोड़-तोड़ करने में लगे हुए हैं जिससे क्रॉस वोटिंग का डर बना हुआ था . हालांकि एक भी वोट इधर-उधर नहीं हुआ यह अच्छी बात है.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि पिछले नगर सरकार में प्रदेश की सरकार से सहयोग ना मिलने की वजह से बहुत से काम नहीं हो सके थे. लेकिन अब अंबिकापुर नगर निगम में काग्रेस की सरकार है और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है जिससे नगर निगम की टीम के बनाए गए सभी प्रस्तावों को अनुमति मिलेगी और नई टीम विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकेगी.