सरगुजा: गायों के संरक्षण के लिए प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार गौठान बना रही है. तेजी से इस दिशा में काम हो रहा है. इस योजना से जुड़ा अब एक अहम निर्णय लिया गया है. अच्छी बात ये है कि ये फैसला एक आम नागरिक के सुझाव पर लिया गया है.
गौठान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश सोमवार ग्राम सरगंवा में बने आदर्श गौठान के शुभारंभ के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना में तहत सरगंवा आदर्श गौठान का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम ने गौठान में ही पेड़ के नीचे जन चौपाल लगा दी और गौठान के संबंध में लोगों से सुझाव मांगे.
सीएम ने दिए निर्देश
जन चौपाल में बैठी एक महिला सपना बैरागी ने सीएम से कहा कि गौठान तो बन गए है, लेकिन दिन भर यहां काम करने वाली महिलाओं के लिए शौचालय नहीं है, जिससे महिलाओं को बड़ी परेशानी होती है. इस सुझाव से सीएम इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने यहीं से प्रदेश भर में बन रहे गौठानों में शौचालय बनवाने के निर्देश दे दिए हैं.