ETV Bharat / state

TS Singhdeo On Congress Ticket : सरगुजा संभाग में कट सकते हैं सीटिंग एमएलए के टिकट, टीएस सिंहदेव ने दिए संकेत - टीएस सिंहदेव

TS Singhdeo On Congress Ticket छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग से 14 विधानसभा सीटें आती हैं. कांग्रेस हर बार इस संभाग की जिम्मेदारी इलाके के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव को देती है.लेकिन टीएस सिंहदेव का मूड इस बार बदला-बदला सा नजर आ रहा है. तभी तो सार्वजनिक मंच पर उन्होंने अपनी दिल की बात सभी के सामने कह दी. वहीं अब जब संभाग के बारे में टीएस सिंहदेव से पूछा गया तो एक बार फिर उन्होंने चौंकाने वाला बयान देकर कांग्रेस के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है. Singhdev on ticket distribution in Congress

TS Singhdeo On Congress Ticket
सरगुजा संभाग में कट सकते हैं सीटिंग एमएलए के टिकट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 3:50 PM IST

सरगुजा संभाग में कट सकते हैं सीटिंग एमएलए के टिकट

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट वितरण से पहले चौंकाने वाला बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में ये स्वीकारा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कामकाज से नाराज नहीं हैं. कुछ चीजों को छोड़ दें तो पार्टी ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है.लेकिन बात उम्मीदवारों की जाए तो उनकी स्थिति अलग है.यानी जहां जनता कांग्रेस पार्टी को पसंद कर रही है,वहीं कुछ जगहों पर स्थानीय विधायकों के कामकाज से संतुष्ट नहीं है. सरगुजा संभाग के बारे में टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि बहुत ज्यादा स्थिति खराब हुई तो भी 14 में से 7 सीटें कांग्रेस जीतेगी.हालांकि उन्होंने अभी 7 से 11 सीटें जीतने का दावा किया है.


टीएस सिंहदेव ने भी कराया सर्वे : चुनाव से पहले हर बड़ा नेता अपने सोर्स और कार्यकर्ताओं से सर्वे कराता है.ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सके.टीएस सिंहदेव ने भी सरगुजा संभाग में कई दौरे किए हैं.साथ ही संभाग की 14 सीटों पर आंतरिक सर्वे भी कराया है.कुछ जगहों पर सर्वे जारी है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि वो प्रदेश में सर्वे भी करा रहे हैं.कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. कहीं कम कहीं ज्यादा लेकिन लोग कांग्रेस के काम से संतुष्ट हैं. विधायकों की स्थिति अलग है. यानी कांग्रेस की स्थिति तो अच्छी है लेकिन विधायकों की नहीं. यानी इस बार कांग्रेस यदि सामंजस्य बैठाती है तो कई विधायकों की टिकट कट सकती है.

"कुछ जगह ऐसी बात आती है. वहां विधायकों ने कैसा समन्वय रखा. कैसे लोगों से बात की. संगठन के लोगों को कितना लेकर चले. प्रमुख लोगों को कितना लेकर चले. कहीं ग्रुप में तो नहीं सीमित हो गए. तो ऐसी जगह से बात आती है चेंज की. 6 से 11 सीट कांग्रेस की आनी चाहिए. बहुत खराब कुछ हो गया, एकदम आंकलन गड़बड़ हो गया तो 5-6 सीट, कुछ मीडिया वाले 7-7 सीट कह रहे हैं. खराब में स्थिति हाफ हाफ हो रही है, अगर अच्छे से संतुलन बैठ गया तो ये 11 तक भी जाएगी"- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम,छत्तीसगढ़

सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ की शरण में सीएम भूपेश बघेल
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,रमन सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच की मांग
सीएम भूपेश बघेल का बयान सिर्फ पाटन ही नहीं,पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस की स्थिति अच्छी, लेकिन विधायक से नाराजगी : कांग्रेस की पहली सूची जारी होने से पहले टीएस सिंहदेव ने इस ओर इशारा किया है कि जिन जगहों पर विधायकों का फीडबैक अच्छा नहीं है.वहां पार्टी को प्रत्याशी बदलने का निर्णय लेना होगा.क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस से खुश है.लेकिन विधायकों के कारण क्षेत्र में नाराजगी है.इसलिए यदि कांग्रेस को पूरे संभाग में विजय पताका फहराना है तो मौजूदा विधायक की स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लेना होगा.लेकिन अब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के इस दावे को लेकर कांग्रेस कितना गंभीर होती है,ये आने वाला समय ही बताएगा.

सरगुजा संभाग में कट सकते हैं सीटिंग एमएलए के टिकट

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट वितरण से पहले चौंकाने वाला बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में ये स्वीकारा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कामकाज से नाराज नहीं हैं. कुछ चीजों को छोड़ दें तो पार्टी ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है. प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है.लेकिन बात उम्मीदवारों की जाए तो उनकी स्थिति अलग है.यानी जहां जनता कांग्रेस पार्टी को पसंद कर रही है,वहीं कुछ जगहों पर स्थानीय विधायकों के कामकाज से संतुष्ट नहीं है. सरगुजा संभाग के बारे में टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि बहुत ज्यादा स्थिति खराब हुई तो भी 14 में से 7 सीटें कांग्रेस जीतेगी.हालांकि उन्होंने अभी 7 से 11 सीटें जीतने का दावा किया है.


टीएस सिंहदेव ने भी कराया सर्वे : चुनाव से पहले हर बड़ा नेता अपने सोर्स और कार्यकर्ताओं से सर्वे कराता है.ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सके.टीएस सिंहदेव ने भी सरगुजा संभाग में कई दौरे किए हैं.साथ ही संभाग की 14 सीटों पर आंतरिक सर्वे भी कराया है.कुछ जगहों पर सर्वे जारी है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि वो प्रदेश में सर्वे भी करा रहे हैं.कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. कहीं कम कहीं ज्यादा लेकिन लोग कांग्रेस के काम से संतुष्ट हैं. विधायकों की स्थिति अलग है. यानी कांग्रेस की स्थिति तो अच्छी है लेकिन विधायकों की नहीं. यानी इस बार कांग्रेस यदि सामंजस्य बैठाती है तो कई विधायकों की टिकट कट सकती है.

"कुछ जगह ऐसी बात आती है. वहां विधायकों ने कैसा समन्वय रखा. कैसे लोगों से बात की. संगठन के लोगों को कितना लेकर चले. प्रमुख लोगों को कितना लेकर चले. कहीं ग्रुप में तो नहीं सीमित हो गए. तो ऐसी जगह से बात आती है चेंज की. 6 से 11 सीट कांग्रेस की आनी चाहिए. बहुत खराब कुछ हो गया, एकदम आंकलन गड़बड़ हो गया तो 5-6 सीट, कुछ मीडिया वाले 7-7 सीट कह रहे हैं. खराब में स्थिति हाफ हाफ हो रही है, अगर अच्छे से संतुलन बैठ गया तो ये 11 तक भी जाएगी"- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम,छत्तीसगढ़

सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ की शरण में सीएम भूपेश बघेल
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,रमन सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच की मांग
सीएम भूपेश बघेल का बयान सिर्फ पाटन ही नहीं,पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस की स्थिति अच्छी, लेकिन विधायक से नाराजगी : कांग्रेस की पहली सूची जारी होने से पहले टीएस सिंहदेव ने इस ओर इशारा किया है कि जिन जगहों पर विधायकों का फीडबैक अच्छा नहीं है.वहां पार्टी को प्रत्याशी बदलने का निर्णय लेना होगा.क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस से खुश है.लेकिन विधायकों के कारण क्षेत्र में नाराजगी है.इसलिए यदि कांग्रेस को पूरे संभाग में विजय पताका फहराना है तो मौजूदा विधायक की स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लेना होगा.लेकिन अब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के इस दावे को लेकर कांग्रेस कितना गंभीर होती है,ये आने वाला समय ही बताएगा.

Last Updated : Aug 29, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.