सरगुजा : प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव और जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने गुरुवार को नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना के तहत बनाए गए गौठानों का शुभारंभ किया. योजना की शुरुआत अंबिकापुर विकासखंड के सरई टिकरा गांव में बने गौठान से की गई. इसके साथ ही जिले में 34 गौठानों का उपयोग शुरू हो गया है.
पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि 'नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी योजना के पीछे सरकार की मंशा पशु तस्करी पर रोक लगाना है'. इस दौरान सिंहदेव ने कहा कि 'आज प्रदेश में एक हजार से ज्यादा गौठानों को शुरू कर दिया गया है, जिसमें प्रदेश की 15 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है'.
एक गौठान में तकरीबन 22 लाख की खर्च
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि 'सरकार एक गौठान में तकरीबन 22 लाख रूपये तक खर्च कर रही है, लेकिन 22 लाख में पक्के और बड़े गौठान बने हैं'. पंचायत मंत्री बोले कि, 'कहीं-कहीं आवश्यकतानुसार सस्ते में भी गौठानों का निर्माण किया गया है. गौठान की उपयोगिता के संबंध में उनका कहना था कि 'लोगों का कितना जुड़ाव होता है इस बात पर ही गौठानों की उपयोगिता समझ आएगी'.
पढ़ें: SPECIAL: जहां से शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री आते हैं, वहीं के बच्चे स्कूल को तरस रहे हैं
आवारा मवेशियों से मिलेगी निजात
बहरहाल शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों से निजात भी भविष्य में इस योजना से मिल सकती है, जिससे शहरी गौठानों के शुभारंभ के बाद, इन मवेशियों को गौठान में रखा जा सकेगा.