सरगुजा: अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी भवन में शुक्रवार को कांग्रेस का संभाग स्तरीय डिजिटल सदस्यता प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कंधे पर एक झोला दिखा. हर कांग्रेस कार्यकर्ता एक झोला लटकाए हुये थे. झोले के फ्रंट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो और नाम प्रिंट था. लेकिन झोले के पिछले हिस्से में जो छपा था वो बड़ा ही अजीब था.
बैग के पीछे छपा था "जन संपर्क संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़" मतलब ये किट शासकीय पैसों से जनसम्पर्क विभाग ने उपलब्ध कराई है. अब सवाल ये है कि क्या किसी राजनीतिक दल के आयोजन की फंडिंग शासकीय मद से करना सही है?
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में मृत्यु दर में आई है गिरावट- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ सरकार, गांधी परिवार का एटीएम-बीजेपी
पहले ही भाजपा छत्तीसगढ़ सरकार को गांधी परिवार का एटीएम कहकर आरोपित करती है. इस तरह के आयोजन भाजपा के आरोपों को और हवा देने का काम करते हैं. इस मामले में भाजपा ने भी कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि कांग्रेस हर सरकारी संपत्ति का बंदरबाट कर रही है. हर कांग्रेसी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है. फिर चाहे वो खनिज का दोहन हो या फिर अन्य शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग का मामला हो. अभी राहुल गांधी ने जिस योजना का शुभारंभ किया है, वो भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पोषित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.