सरगुजा : सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में आक्रोश है. भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर टिप्पणी करने वाले युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि बिजली विभाग सीतापुर में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत जजगा गांव के रहने वाले निर्मल कुजूर ने सोशल मीडिया पर बीते दिनों ब्राम्हण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, युवक के एक बार फिर से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से माहौल गरमा गया है.
कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के खिलाफ किए गए टिप्पणी से BJP कार्यकर्ता आक्रोशित हैं, जिसको लेकर उन्होंने निर्मल कुजूर के खिलाफ थाने में कार्रवाई की मांग की है. भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के ऊपर की गई अशोभनीय टिप्पणी से नाराज ब्राम्हण समाज ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर बिना कार्रवाई के ही समझाइस देकर छोड़ दिया था, जिससे युवक का हौसला बढ़ गया है'.
पढे़ं: सोनिया का लॉकडाउन और राहत पैकेज को लेकर मोदी सरकार पर निशाना
ब्राम्हण समाज का कहना है कि 'आगामी दिनों में अगर युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा'. इस संबंध में थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का का कहना है कि 'सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. इस मामले में उच्चाधिकारियों से संपर्क कर उचित कार्रवाई की जाएगी'.