अंबिकापुर: जहां एक तरफ देश और प्रदेश में कोरोना वायरस से परेशान है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आई है. वहीं शुक्रवार की सुबह अंबिकापुर में एक खबर ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ा दी.
शहर के रावत रेसिडेंस के पीछे की आदिवासी बस्ती में दर्जन भर लोगों को उल्टी दस्त होने लगी. लेकिन समय रहते स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और सभी के जांच और इलाज की व्यवस्था उनके घरों में ही कर दी गई. इसके बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
इस संबंध में शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमीन फिरदौसी ने बताया की पहली दृष्टि से मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. लेकिन सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद स्थिति अब सामान्य है.