ETV Bharat / state

भारत कृषक समाज ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ, गौठान के लिए हर रोज देना होगा एक मुट्ठी चावल - अन्न बैंक का शुभारंभ

सरगवां गांव में भारत कृषक समाज ने गोद लिए गौठान में अन्न बैंक का शुभारंभ किया. कृषक समाज ने इस दौरान गांव के लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हर किसी को गौठान के लिए एक मुट्ठी चावल देना है, जिससे गौठान की देख रेख करने वाले को दे सकें.

भारत कृषक समाज ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: लुण्ड्रा क्षेत्र के सरगवां में राजा यूएस सिंहदेव की स्मृति के अवसर पर भारत कृषक समाज ने गोद लिए गौठान में अन्न बैंक का शुभारंभ किया. इस मौके पर भारत कृषक समाज ने गौ माता को माला पहनाकर पूजा अर्चना की. साथ ही गांव ते सभी ग्रामीणों को गौठान के लिए हर रोज एक मुट्ठी चावल देने की शपथ दिलाई.

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार कई जिलों में गौठान, तो शुरू करवा दी है, लेकिन इन गौठानों में मवेशियों की संख्या न के बराबर रहती है. इसे देखते हुए भारत कृषक समाज ने एक अनूठा पहल किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ लिया कि सरगवां के सभी घरों के लोग रोजाना एक-एक मुट्ठी चावल जमा करें और इसे माह में एक बार लाकर गौठान के अध्यक्ष और सचिव को सौपें.

'गौठान ग्रामीणों की है'
कृषक समाज के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने कहा कि यह गौठान सरकार की गौठान नहीं है बल्कि ग्रामीणों की गौठान है. ग्रामीणों का फर्ज है कि इस गौठान में अपने-अपने मवेशियों को भेजे.

अन्न बैंक में जमा में जमा करें चावल

साथ ही उन्होंने कहा कि 'अन्न बैंक में जमा चावल से गौठान की देख-रेख साफ-सफाई और अन्य कार्य किया जायेगा. बता दें कि इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

सरगुजा: लुण्ड्रा क्षेत्र के सरगवां में राजा यूएस सिंहदेव की स्मृति के अवसर पर भारत कृषक समाज ने गोद लिए गौठान में अन्न बैंक का शुभारंभ किया. इस मौके पर भारत कृषक समाज ने गौ माता को माला पहनाकर पूजा अर्चना की. साथ ही गांव ते सभी ग्रामीणों को गौठान के लिए हर रोज एक मुट्ठी चावल देने की शपथ दिलाई.

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार कई जिलों में गौठान, तो शुरू करवा दी है, लेकिन इन गौठानों में मवेशियों की संख्या न के बराबर रहती है. इसे देखते हुए भारत कृषक समाज ने एक अनूठा पहल किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ लिया कि सरगवां के सभी घरों के लोग रोजाना एक-एक मुट्ठी चावल जमा करें और इसे माह में एक बार लाकर गौठान के अध्यक्ष और सचिव को सौपें.

'गौठान ग्रामीणों की है'
कृषक समाज के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने कहा कि यह गौठान सरकार की गौठान नहीं है बल्कि ग्रामीणों की गौठान है. ग्रामीणों का फर्ज है कि इस गौठान में अपने-अपने मवेशियों को भेजे.

अन्न बैंक में जमा में जमा करें चावल

साथ ही उन्होंने कहा कि 'अन्न बैंक में जमा चावल से गौठान की देख-रेख साफ-सफाई और अन्य कार्य किया जायेगा. बता दें कि इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Intro:लुण्ड्रा, लुण्ड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरगवां में राजा यू एस सिंहदेव के स्मृति के अवसर पर सरगवां स्थित भारत कृषक समाज सरगुजा संभाग द्वारा गोद लिए गौठान में अन्न बैंक का शुभारंभ किया गया। चूंकि छत्तीसगढ़ शासन ने सभी स्थानों पर गौठान तो शुरू करवा दिया है मगर इन गौठानो में मवेशियों की संख्या नई के बराबर रहती है। इसे देखते हुए भारत कृषक समाज ने अनूठा पहल किया है।
भारत कृषक समाज के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने सर्वप्रथम गौ माता को माला पहनाकर पूजा अर्चना की इस मौके पर भारत कृषक समाज ने गौठान को एक नया रूप देने की पहल की है।ग्रामीणों के बीच कृषक समाज ने यह शपथ दिलाई की ग्राम पंचायत सरगवां में पूरे आठ सौ घरों के लोग प्रतिदिन एक-एक मुट्ठी चावल जमा करें और इसे माह में एक बार लाकर गौठान के अध्यक्ष व सचिव को सौपें । इस कार्य हेतु ग्रामीणों को चावल रखने के लिए पात्र का वितरण किया गया।कृषक समाज के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह गौठान शासन की गौठान नही है बल्कि यह ग्रामीणों की गौठान है और ग्रामीणों का कर्तव्य है कि इस गौठान में अपने-अपने मवेशियों को भेजे। अन्न बैंक में जमा चावल से गौठान की देख रेख साफ सफाई व अन्य कार्य किया जायेगा । इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।Body:लुण्ड्रा, लुण्ड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरगवां में राजा यू एस सिंहदेव के स्मृति के अवसर पर सरगवां स्थित भारत कृषक समाज सरगुजा संभाग द्वारा गोद लिए गौठान में अन्न बैंक का शुभारंभ किया गया। चूंकि छत्तीसगढ़ शासन ने सभी स्थानों पर गौठान तो शुरू करवा दिया है मगर इन गौठानो में मवेशियों की संख्या नई के बराबर रहती है। इसे देखते हुए भारत कृषक समाज ने अनूठा पहल किया है।
भारत कृषक समाज के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने सर्वप्रथम गौ माता को माला पहनाकर पूजा अर्चना की इस मौके पर भारत कृषक समाज ने गौठान को एक नया रूप देने की पहल की है।ग्रामीणों के बीच कृषक समाज ने यह शपथ दिलाई की ग्राम पंचायत सरगवां में पूरे आठ सौ घरों के लोग प्रतिदिन एक-एक मुट्ठी चावल जमा करें और इसे माह में एक बार लाकर गौठान के अध्यक्ष व सचिव को सौपें । इस कार्य हेतु ग्रामीणों को चावल रखने के लिए पात्र का वितरण किया गया।कृषक समाज के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह गौठान शासन की गौठान नही है बल्कि यह ग्रामीणों की गौठान है और ग्रामीणों का कर्तव्य है कि इस गौठान में अपने-अपने मवेशियों को भेजे। अन्न बैंक में जमा चावल से गौठान की देख रेख साफ सफाई व अन्य कार्य किया जायेगा । इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.