अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी-जे प्रमुख अजीत जोगी के जाति मामले में फैसले के बाद पिछले कई दिनों से प्रदेश के कोने-कोने में विरोध का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को अंबिकापुर के गांधी चौक में युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक ने सीएम का पुतला फूंकने का प्रयास किया.
पढ़ें: जोगी की जाति मामले पर आए रिपोर्ट से नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने सुबह से ही शहर के चौक चौराहों में पुलिस की छावनी कर दी थी. पुतला दहन के दौरान पुलिस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई. वहीं पुलिस वालों ने पुतला दहन से रोक लिया और कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर गांधी चौक थाना ले गई.
यह है मामला
दरअसल, अजीत जोगी जाति मामले को लेकर भूपेश सरकार ने जांच के लिए छानबीन कमेटी गठित की थी, फैसले में कमेटी ने जोगी को गैर आदिवासी बताया है, जिसके बाद से प्रदेश में जोगी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का दौर जारी है.