सरगुजा: अंबिकापुर के दवा व्यवसायी टुटेजा परिवार में एक बड़े हादसे की खबर निकल कर सामने आई है. शहर के बीचो-बीच मौजूद टाइगर मेडिकोज के संचालक के बेटे ने बुधवार की दोपहर बांकी डेम में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवक ने बांध के मेन वॉल के पास छलांग लगाई.
पुलिस प्रसाशन ने स्थानीय गोताखोरों और SDRF की टीम की मदद से घंटों की मशक्क्त के बाद 50 फीट की गहराई से युवक का शव बाहर निकाला है. युवक ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका अब तक पता नहीं चला है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाबूपारा निवासी तेज प्रताप सिंह टुटेजा संभाग के सबसे बड़े दवा व्यवसायी हैं. उनके परिवार का स्वास्थ्य सेवाओं से भी गहरा नाता है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर तेज प्रताप सिंह टुटेजा स्कूटी से शहर से लगे बांकी डैम पहुंचा और बांध के मेन वॉल के उपर खड़ा होकर डेम में छलांग लगा दी. वर्तमान में बारिश के कारण बांकी डैम का जल स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में युवक गहरे पानी में डूब गया, युवक को छलांग लगाते हुए कुछ लोगों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. स्कूटी के नंबर से युवक की पहचान दवा व्यवसायी के पुत्र के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और SDRF की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
पढ़ें- बलरामपुर: 50 दिन भी नहीं टिका 20 लाख का बांध, मेड़ों को भी चटकर गया भ्रष्टाचार का दीमक
फिलहाल युवक के डुबने का कारण नहीं पता
युवक के पानी में डूबने के बाद SDRF की टीम ने चार घंटे से ज्यादा समय तक उसकी तलाश की. इस दौरान बांध में लगभग 50 फीट नीचे युवक का शव नजर आया. जिसे टीम ने तीन झग्गड़ की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है.