सरगुजा: जिले के मैनपाट इलाके में जहरीले सांप ने एक महिला को डस दिया, इलाज के अभाव में महिला ने दम तोड़ दिया. ये पूरा मामला मैनपाट इलाके के सुपलगा गांव का है.
बता दें कि मैनपाट के सुपलगा गांव में रहने वाली गुड्डी मझवार बाड़ी में कुछ काम कर रही थी, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं मामले में परिजनों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया है कि नदी पर पुल नहीं होने के चलते महिला की जान चली गई है.
कई गांव हो रहे प्रभावित
लोगों का कहना है कि नदी पर पुल होने से परिजन सर्पदंश से पीड़ित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा सकते थे, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से आस-पास के कई गांवों के ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके लिए ग्रामीणों ने कई दफा गुहार भी लगायी, लेकिन ग्रामीणों के मांग के बाद भी प्रशासन ने सुध नहीं ली.
पढ़ें : सरगुजा: झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, कई घर तोड़े
SDM ने कही जांच की बात
मामले में सीतापुर SDM अतुल शेटे से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मुझे ETV भारत के माध्यम से जानकारी मिली है. मामले की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.