सरगुजा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया है. 15 मार्च से परीक्षा की शुरुआत हुई है. सोमवार को जिले के दो केंद्रों में CGPSC की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में सरगुजा संभाग से कुल 222 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के पहले दिन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सोनवानी ने निरीक्षण किया और परीक्षा के संचालन की जानकारी ली.
18 मार्च तक 7 पालियों में परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 15 से 18 मार्च तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन किया है. यह परीक्षा चार दिनों तक सात पालियों में चलेगी. इस परीक्षा में पीएससी प्री परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. सरगुजा संभाग की बात की जाए, तो पांचों जिलों से कुल 241 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा के पहले दिन शहर के पीजी कॉलेज और स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन में बनाए गए केंद्र में सुबह 9 से 12 बजे तक भाषा और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निबंध की परीक्षा ली गई. इसके साथ ही बाकी पांच पालियों में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी.
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 2763 उम्मीदवार का चयन
परीक्षा के नोडल अधिकारी रहे प्रवीण भगत
परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रवीण भगत ने बताया कि परीक्षा केंद्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम पाली में कुल 138 अभ्यर्थियों में से 130 उपस्थित और विवेकानंद विद्या निकेतन में 103 में से 92 उपस्थित थे. इसी तरह द्वितीय पाली में राजीव गांधी शासीयक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम पाली में कुल 138 अभ्यर्थियों में से 130 उपस्थित और विवेकानंद विद्या निकेतन में 103 में से 91 अभ्यर्थी उपस्थित थे.
CGPSC मेंस की परीक्षा जारी, 12 केंद्रों में चल रहा एग्जाम
18 मार्च को परीक्षा का आखिरी दिन
दरअसल, प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2019 में प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. पिछले साल 9 फरवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) आयोजित की गई थी. पीएससी के जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, यह परीक्षा लगातार 15, 16, 17 और 18 मार्च को दो शिफ्ट में होगी. आखिरी दिन यानी 18 मार्च को यह परीक्षा सिर्फ सुबह के शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी. इससे पहले पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2020 में 9 फरवरी को आयोजित की गई था, जिसमें 143 पदों के लिए 21 हजार छात्र शामिल हुए थे. प्री के नतीजे के बाद 21 हजार परीक्षार्थियों में मेंस परीक्षा के लिए 1731 छात्रों का चयन हुआ था.