ETV Bharat / sports

हिमा दास ने 15 दिनों में जीते 4 गोल्ड मेडल, अनस ने भी 400 मीटर में दिखाया करिश्मा - hima das

19 वर्षीय हिमा दास 2 जुलाई से स्वर्ण पदक जीतने के कारण सुर्खियों में बनीं हुई हैं. अब उन्होंने टेबोर एथलेटिक्स मीट में इस बार 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है.

hima
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 10:01 AM IST

नई दिल्ली : भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने दो हफ्तों के बीतर चार गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. टेबोर एथलेटिक्स मीट में इस बार 200 मीटर में बुधवार को उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. चेक रिपब्लिक में उन्होंने इस स्पर्धा में 23.25 सेकेंड्स का वक्त लेकर 200 मीटर रेस जीती.

हिमा दास के बाद वीके विस्माया ने 23.43 सेकेंड में ये रेस खत्म कर इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया. आपको बता दें कि इससे पहले यूरोप में 2 जुलाई को पहला गोल्ड जीता था. उस रेस के बाद से ही वे लगातार बेहतर प्रदर्शन दे रही हैं.

हिमा दास
हिमा दास
पोलैंड में हुए पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 200 मीटर स्पर्धा में उन्होंने 23.65 सेकेंड्स का वक्त लिया था और गोल्ड मेडल जीता था. फिर उन्होंने पोलैंड में ही 200 मीटर में कुंटो एथलेटिक्स मीट में 7 जुलाई को गोल्ड जीता. इसमें उन्होंने 23.97 सेकेंड का वक्त लिया था.13 जुलाई को उन्होंने अपना तीसरा गोल्ड जीता. उन्होंने ये चेक रिपब्लिक में हुए क्लैडनो एथलेटिक्स मीट में जीता था. उन्होंने 23.43 सेकेंड का टाइम लिया था.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में धोनी के भविष्य को लेकर तस्वीर हुई साफ, इस रोल में नजर आऐंगे माही

वहीं, टेबोर एथलेटिक्स मीट में 400 मीटर स्पर्धा में मोहम्मद अनस ने 45.40 सेकेंड में रेस जीती. टॉम नोआ निर्मल इसमें दूसरे स्थान पर आए जिन्होंने 46.59 सेकेंड का समय लिया था. तीसरे नंबर पर केएस जीवन आए जिन्होंने 46.60 सेकेंड का टाइम लिया था और चौथा स्थान एमपी जबीर 47.16 सेकेंड के साथ रहे.

नई दिल्ली : भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने दो हफ्तों के बीतर चार गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. टेबोर एथलेटिक्स मीट में इस बार 200 मीटर में बुधवार को उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. चेक रिपब्लिक में उन्होंने इस स्पर्धा में 23.25 सेकेंड्स का वक्त लेकर 200 मीटर रेस जीती.

हिमा दास के बाद वीके विस्माया ने 23.43 सेकेंड में ये रेस खत्म कर इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया. आपको बता दें कि इससे पहले यूरोप में 2 जुलाई को पहला गोल्ड जीता था. उस रेस के बाद से ही वे लगातार बेहतर प्रदर्शन दे रही हैं.

हिमा दास
हिमा दास
पोलैंड में हुए पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 200 मीटर स्पर्धा में उन्होंने 23.65 सेकेंड्स का वक्त लिया था और गोल्ड मेडल जीता था. फिर उन्होंने पोलैंड में ही 200 मीटर में कुंटो एथलेटिक्स मीट में 7 जुलाई को गोल्ड जीता. इसमें उन्होंने 23.97 सेकेंड का वक्त लिया था.13 जुलाई को उन्होंने अपना तीसरा गोल्ड जीता. उन्होंने ये चेक रिपब्लिक में हुए क्लैडनो एथलेटिक्स मीट में जीता था. उन्होंने 23.43 सेकेंड का टाइम लिया था.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में धोनी के भविष्य को लेकर तस्वीर हुई साफ, इस रोल में नजर आऐंगे माही

वहीं, टेबोर एथलेटिक्स मीट में 400 मीटर स्पर्धा में मोहम्मद अनस ने 45.40 सेकेंड में रेस जीती. टॉम नोआ निर्मल इसमें दूसरे स्थान पर आए जिन्होंने 46.59 सेकेंड का समय लिया था. तीसरे नंबर पर केएस जीवन आए जिन्होंने 46.60 सेकेंड का टाइम लिया था और चौथा स्थान एमपी जबीर 47.16 सेकेंड के साथ रहे.

Intro:Body:

हिमा दास ने 15 दिनों में जीते 4 गोल्ड मेडल, अनस ने भी 400 मीटर में दिखाया करिश्मा





19 वर्षीय हिमा दास 2 जुलाई से स्वर्ण पदक जीतने के कारण सुर्खियों में बनीं हुई हैं. उन्होंने खुद को अपने पहले रेस के बाद से काफी बेहतर बनाया है.

नई दिल्ली : भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने दो हफ्तों के बीतर चार गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. टेबोर एथलेटिक्स मीट में इस बार 200 मीटर में बुधवार को उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. चेक रिपब्लिक में उन्होंने इस स्पर्धा में 23.25 सेकेंड्स का वक्त लेकर 200 मीटर रेस जीती.

हिमा दास के बाद वीके विस्माया ने 23.43 सेकेंड में ये रेस खत्म कर इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया. आपको बता दें कि इससे पहले यूरोप में 2 जुलाई को पहला गोल्ड जीता था. उस रेस के बाद से ही वे लगातार बेहतर प्रदर्शन दे रही हैं.

पोलैंड में हुए पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 200 मीटर स्पर्धा में उन्होंने 23.65 सेकेंड्स का वक्त लिया था और गोल्ड मेडल जीता था. फिर उन्होंने पोलैंड में ही 200 मीटर में कुंटो एथलेटिक्स मीट में 7 जुलाई को गोल्ड जीता. इसमें उन्होंने 23.97 सेकेंड का वक्त लिया था.

13 जुलाई को उन्होंने अपना तीसरा गोल्ड जीता. उन्होंने ये 200 मीटर में चेक रिपब्लिक में हुए क्लैडनो एथलेटिक्स मीट में जीता था. उन्होंने23.43 सेकेंड का टाइम लिया था.

वहीं, टेबोर एथलेटिक्स मीट में 400 मीटर स्पर्धा में मोहम्मद अनस ने 45.40 सेकेंड में रेस जीती. टॉम नोआ निर्मल इसमें दूसरे स्थान पर आए जिन्होंने 46.59 सेकेंड का समय लिया था. तीसरे नंबर पर केएस जीवन आए जिन्होने 46.60 सेकेंड का टाइम लिया था और चौथा स्थान एमपी जबीर 47.16 सेकेंड के साथ रहे.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.