अहमदाबाद : विश्व कप 2023 का आज वह दिन आ ही गया जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. आज दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ही नहीं दुनिया के तमाम फैंस की निगाहें इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं. भारतीय टीम संतुलित है और विश्व कप के सभी मैच जीतकर फाइनल में आई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौंसला सातवें आसमान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी शुरुआती दो मैच हारने के बाद अब तक एक मैच भी नहीं हारी है.
-
The ultimate showdown 👊
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who is lifting the #CWC23 trophy? 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/F3drULAZav
">The ultimate showdown 👊
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023
Who is lifting the #CWC23 trophy? 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/F3drULAZavThe ultimate showdown 👊
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023
Who is lifting the #CWC23 trophy? 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/F3drULAZav
दोनों टीमों के बीच आज एक हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें पूरी तरह तैयार है वहीं विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस कह चुके हैं कि हमें 1 लाख 30 हजार दर्शकों को चुप कराना है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हमें दबाव में खेलना आता है और हर खिलाड़ी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी पता है.
-
📸📸 Finale ready! ⏳
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We're less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
">📸📸 Finale ready! ⏳
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
We're less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG📸📸 Finale ready! ⏳
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
We're less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और भारत ने आपस में अब तक 150 एकदिवसीय विश्व कप मैच खेले हैं. जिसमें से 57 भारतीय टीम ने और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. और 10 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. विश्व कप के इतिहास में अब तक दोनों टीमें 13 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारतीय टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप के अपने पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ऑलआउट कर दिया था. और फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और के एल राहुल की जुझारू पारियों की मदद से मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में पिच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के अनुकूल है. विश्व कप टूर्नामेंट में इस पिच पर अब तक चार मैच खेले गए हैं और तीन टीमों ने स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पिच पर 315 रन का स्कोर बचाव योग्य हो सकता है. क्योंकि दूसरी पारी में बदाव के बीच बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है.
मौसम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान आज मौसम भी अच्छा रहने वाला है. अहमदाबाद में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसलिए दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, आज दोपहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरुन ग्रीन, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा