ETV Bharat / sitara

आर्यन खान ड्रग्स केस : समीर वानखेड़े दिल्ली रवाना, भ्रष्टाचार के आरोप की विजिलेंस जांच शुरू

समीर वानखेड़े ने कहा कि केस को भटकाने की कोश‍िश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच और गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है. इस मामले में जांच के लिए एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 4:45 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे है. बीते दिन प्रभाकर सैल ने यह दावा किया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने थे. जिसके बाद समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में आ गए. वहीं, ड्रग्स केस में आए नए ट्विस्ट के बाद समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में हलफनामा दायर किया है और कहा है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. समीर वानखेड़े ने कहा कि केस को भटकाने की कोश‍िश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच और गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है. इस मामले में जांच के लिए एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में दायर किया हलफनामा
समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में दायर किया हलफनामा

NCB ने कहा- जांच को भटकाने की कोश‍िश की जा रही है. कभी धमकी, कभी दवाब में ड्रग्‍स केस जांच को भटकाने की कोश‍िश हो रही है.वानखेड़े ने कहा- मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ रची जा रही है साजिश

विजिलेंस प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह
विजिलेंस प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह

बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में शुरुआत से कुछ उंगलिया समीर वानखेड़े के काम पर भी उठाई गई हैं. एनसीपी नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद पिछले दिनों प्रभाकर सैल नामक शख्स ने भी समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने की बात का जिक्र अपने हलफनामे में किया. अब समीर वानखेड़े ने अपने और अपने परिवार को निशाना बनाए जाने को लेकर भी बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि इस केस को लेकर मेरी छवि खराब करने की कोश‍िश की जा रही है, धमकाया जा रहा है, डराया जा रहा है. साजिश रची जा रही है. मुझे और मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है.

मामले की जांच कर रहे NCB के उपमहानिदेशक (DDG-NR) और विजिलेंस प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि डीडीजी एसडब्ल्यूआर से एक रिपोर्ट डीजी को मिली हुई थी, उन्होंने विजिलेंस अधिकारी को एक जांच के लिए निर्देश दिया है.मुख्य विजिलेंस अधिकारी सही तरीके से जांच से करेंगे. उन्होंने बताया कि जांच अभी शुरू हुई है, किसी भी अधिकारी पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्रूज मादक पदार्थ मामला : गवाह के वीडियो में NCB कार्यालय में दिखा होटल व्यवसायी कुणाल जानी

दरअसल मामले के एक गवाह प्रभाकर सेल ने अपने एक हलफनामे में दावा किया है कि उसने तथाकथित निजी जासूस केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे की बात सुनी थी, जिनमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने थे.

इसके बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें जेल भेजने और बर्खास्त करने की धमकी दी गई है. समीर वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर से की मांग की है कि उन्हें फंसाने की कार्रवाई ना हो.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान ड्रग्स मामला : नवाब मलिक का ट्वीट 'सत्य जीतेगा'

हैदराबाद : अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे है. बीते दिन प्रभाकर सैल ने यह दावा किया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने थे. जिसके बाद समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में आ गए. वहीं, ड्रग्स केस में आए नए ट्विस्ट के बाद समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में हलफनामा दायर किया है और कहा है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. समीर वानखेड़े ने कहा कि केस को भटकाने की कोश‍िश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच और गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है. इस मामले में जांच के लिए एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में दायर किया हलफनामा
समीर वानखेड़े ने सेशंस कोर्ट में दायर किया हलफनामा

NCB ने कहा- जांच को भटकाने की कोश‍िश की जा रही है. कभी धमकी, कभी दवाब में ड्रग्‍स केस जांच को भटकाने की कोश‍िश हो रही है.वानखेड़े ने कहा- मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ रची जा रही है साजिश

विजिलेंस प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह
विजिलेंस प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह

बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में शुरुआत से कुछ उंगलिया समीर वानखेड़े के काम पर भी उठाई गई हैं. एनसीपी नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद पिछले दिनों प्रभाकर सैल नामक शख्स ने भी समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने की बात का जिक्र अपने हलफनामे में किया. अब समीर वानखेड़े ने अपने और अपने परिवार को निशाना बनाए जाने को लेकर भी बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि इस केस को लेकर मेरी छवि खराब करने की कोश‍िश की जा रही है, धमकाया जा रहा है, डराया जा रहा है. साजिश रची जा रही है. मुझे और मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है.

मामले की जांच कर रहे NCB के उपमहानिदेशक (DDG-NR) और विजिलेंस प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि डीडीजी एसडब्ल्यूआर से एक रिपोर्ट डीजी को मिली हुई थी, उन्होंने विजिलेंस अधिकारी को एक जांच के लिए निर्देश दिया है.मुख्य विजिलेंस अधिकारी सही तरीके से जांच से करेंगे. उन्होंने बताया कि जांच अभी शुरू हुई है, किसी भी अधिकारी पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्रूज मादक पदार्थ मामला : गवाह के वीडियो में NCB कार्यालय में दिखा होटल व्यवसायी कुणाल जानी

दरअसल मामले के एक गवाह प्रभाकर सेल ने अपने एक हलफनामे में दावा किया है कि उसने तथाकथित निजी जासूस केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे की बात सुनी थी, जिनमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने थे.

इसके बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें जेल भेजने और बर्खास्त करने की धमकी दी गई है. समीर वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर से की मांग की है कि उन्हें फंसाने की कार्रवाई ना हो.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान ड्रग्स मामला : नवाब मलिक का ट्वीट 'सत्य जीतेगा'

Last Updated : Oct 25, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.