बिलासपुर: दरअसल बिलासपुर के कोटा क्षेत्र स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना घटी थी. इस फायरिंग ने पुलिस पर कई सवाल खड़े किए थे. बता दें की इससे पहले भी आरोपियों ने कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास स्टेशन मास्टर को कट्टा दिखाकर उससे नगदी रकम, मोटर सायकल और मोबाइल लूट लिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
100 से अधिक संदेहियों से की गई पूछताछ: पुलिस ने लगभग 300 गांव और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक किया. इसके साथ ही पुलिस ने 100 से अधिक संदेहियों से पूछताछ किया. तब जाकर पुलिस के गिरफ्त में आरोपी आए. पुलिस ने अब्दुल इरशान, शेख मुस्तफा और अब्दुल खान को गिरफ्तार किया है. जिनसे अभी पूछताछ जारी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 नग 315 बोर का देसी कट्टा, 1 नग जिन्दा कारतूस, 1 नग खाली खोखा और घटना में उपयोग मोटर सायकल बरामद किया है.
यह है पूरा मामला: 3 जनवरी को बाइक पर सवार होकर तीन हमलावर युवक रात के समय पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से पैसे मांगे. इसी बीच हड़बड़ाहट में हमलावर जमीन पर गोली दागकर वहां से फरार हो गया. पूरी घटना की जानकारी मिलने पर कोटा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और देर रात तक अज्ञात बाइक सवार के तलाश करती रही. जिसके बाद बुधवार को सुबह SSP ने मौके का मुआयना किया और जांच टीम को दिशा निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें: Kota Petrol pump Firing case : आरोपियों पर इनाम घोषित, 15 सदस्यीय जांच टीम गठित
पुलिस ने इनाम देने की घोषणा भी की थी: जब आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा तब पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन की. इस टीम के गठन के साथ ही आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले शख्स को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी.