ETV Bharat / city

Genome Sequencing: जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है, जानिए जीनोम सिक्वेंसिंग की पूरी प्रक्रिया - जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप

जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) एक तरह से वायरस का बायोडाटा होता है. वायरस की जानकारी पता करने की यह प्रक्रिया जीनोम सिक्वेंसिंग कहलाती (genome sequencing process) है. वायरस का म्यूटेशन कैसे हुआ है यह इससे पता किया जाता है

Genome Sequencing
जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:08 PM IST

रायपुर: जिस तरह किसी आदमी का बायोडाटा होता है. उसमें उस आदमी से जुड़ी सारी जानकारी होती है. ठीक वैसे ही जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) एक तरह से वायरस का बायोडाटा होता है. किसी भी वायरस में दो तरह के तत्व पाए जाते हैं. पहले तत्व को डीएनए और दूसरे तत्व को आरएनए कहते हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग (Identification of virus elements by genome sequencing) से इनके तत्व की जांच की जाती है. ये पता लगाया जाता है कि यह वायरस कैसे बना है. इसमें क्या खास बात है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाती है. जीनोम सिक्वेंसिंग से यह भी समझने की कोशिश की जाती है कि वायरस में म्यूटेशन कैसे हुआ है और कहां से हुआ है. अगर ये म्यूटेशन कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में हुआ है तो यह ज्यादा संक्रामक सिद्ध होता है.

जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है
जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है

नेक्स्ट जेनरेशन सिक्वेंसिंग का एडवांस्ड प्लेटफॉर्म (Advanced Platform for Next Generation Sequencing)

नेक्स्ट जेनरेशन सिक्वेंसिंग का एडवांस्ड प्लेटफॉर्म है. सीक्वेंसिंग का मतलब होता है, वायरस या बैक्टीरिया का जो भी जेनेटिक मैटेरियल है उसके पूरे सीक्वेंस को रीड करना.कोरोनावायरस आरएनए वायरस (corona virus rna virus) है, ऐसे में इसके 29 प्रोटीन कोड किए जाते हैं और इसकी पूरी सीक्वेंस को रीड किया जाता है. इसी के आधार पर पता चलता है कि, वायरस में कहां पर म्यूटेशन आ रहा है और म्यूटेशन के बाद यह किस ग्रुप में फिट हो रहा है. अल्फा, डेल्टा, गामा या ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variants) का इसी के आधार पर पता चलता है. आईजीआईएमएस में मौजूद जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन बड़े जीनोम को रीड करने की क्षमता रखता है. जीनोम सिक्वेंसिंग के प्रोसेस को 3 स्टेप में डिवाइड किया जाता है. पहला स्टेप होता है लाइब्रेरी प्रिपरेशन. यानी कि इस प्रोसेस में पॉजिटिव सैंपल को कई छोटे-छोटे पीसेस में अलग किया जाता है. जहां सिक्वेंसिंग होती है. वहां नैनो चिप लगा होता है और उससे वह बाइंड करता है. क्योंकि वायरस का जीनोम बड़ा होता है और यह 30 KB का होता है. इतनी बड़ी क्षमता को जीनोम मशीन एक बार में रीड नहीं कर सकता.

Genome Sequencing in Chhattisgarh 2021 : छत्तीसगढ़ से जांच के लिए विशाखापट्टनम भेजे जा रहे सैंपल

जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन

दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन, इस प्रक्रिया में एक कॉर्टेज 96 सैंपल की क्षमतावाली होती है. इसमें सैंपल लोड किए जाते हैं और इसके बाद मशीन के बाई तरफ जहां नैनो चिप लगा होता है वहीं, पर सिक्वेंसिंग रिएक्शन होता है.इसके बाद बड़ी मात्रा में डाटा प्रोड्यूस होता है. डाटा काफी बड़ी साइज में होता है और गीगाबाइट की साइज में होता है. ऐसे में इस डाटा के स्टोरेज के लिए पास में ही एक बड़ा सर्वर लगा हुआ रहता है.

जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन
जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन

जीनोम सिक्वेंसिंग का आखिरी स्टेप होता है एनालिसिस

आखिरी स्टेप एनालिसिस होता है. इस प्रक्रिया में जीनोम सिक्वेंसिंग के प्रोसेस के दौरान जो डाटा निकलता है उसे अन्य डाटा से कंपेयर किया जाता है. जैसे कि वायरस के जीनोम में सबसे पुराने वैरिएंट जो कि बुहान वायरस है, उससे कहां-कहां म्यूटेशन है और अन्य वैरिएंट से कहां अलग हो जाता है और कितना अलग है. इस प्रकार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए वायरस की गतिशीलता और उसके प्रकार का पता चलता है.

जीनोम सिक्वेंसिंग का आखिरी स्टेप होता है एनालिसिस
जीनोम सिक्वेंसिंग का आखिरी स्टेप होता है एनालिसिस

RNA से कोरोना वायरस की हुई है उत्पति

कोरोना वायरस की उत्पति RNA से हुई है. ऐसे में जीनोम सीक्वेंसिंग वैसी तकनीक है जिससे आरएनए के तहत जेनेटिक जानकारी मिलती है. लैब में प्रयोग के जरिए उसकी अनुवांशिक संरचना का पता लगाया जाता है. इस तरह उसके जेनेटिक कोड का पता चलता है.

रायपुर: जिस तरह किसी आदमी का बायोडाटा होता है. उसमें उस आदमी से जुड़ी सारी जानकारी होती है. ठीक वैसे ही जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) एक तरह से वायरस का बायोडाटा होता है. किसी भी वायरस में दो तरह के तत्व पाए जाते हैं. पहले तत्व को डीएनए और दूसरे तत्व को आरएनए कहते हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग (Identification of virus elements by genome sequencing) से इनके तत्व की जांच की जाती है. ये पता लगाया जाता है कि यह वायरस कैसे बना है. इसमें क्या खास बात है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाती है. जीनोम सिक्वेंसिंग से यह भी समझने की कोशिश की जाती है कि वायरस में म्यूटेशन कैसे हुआ है और कहां से हुआ है. अगर ये म्यूटेशन कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में हुआ है तो यह ज्यादा संक्रामक सिद्ध होता है.

जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है
जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है

नेक्स्ट जेनरेशन सिक्वेंसिंग का एडवांस्ड प्लेटफॉर्म (Advanced Platform for Next Generation Sequencing)

नेक्स्ट जेनरेशन सिक्वेंसिंग का एडवांस्ड प्लेटफॉर्म है. सीक्वेंसिंग का मतलब होता है, वायरस या बैक्टीरिया का जो भी जेनेटिक मैटेरियल है उसके पूरे सीक्वेंस को रीड करना.कोरोनावायरस आरएनए वायरस (corona virus rna virus) है, ऐसे में इसके 29 प्रोटीन कोड किए जाते हैं और इसकी पूरी सीक्वेंस को रीड किया जाता है. इसी के आधार पर पता चलता है कि, वायरस में कहां पर म्यूटेशन आ रहा है और म्यूटेशन के बाद यह किस ग्रुप में फिट हो रहा है. अल्फा, डेल्टा, गामा या ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variants) का इसी के आधार पर पता चलता है. आईजीआईएमएस में मौजूद जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन बड़े जीनोम को रीड करने की क्षमता रखता है. जीनोम सिक्वेंसिंग के प्रोसेस को 3 स्टेप में डिवाइड किया जाता है. पहला स्टेप होता है लाइब्रेरी प्रिपरेशन. यानी कि इस प्रोसेस में पॉजिटिव सैंपल को कई छोटे-छोटे पीसेस में अलग किया जाता है. जहां सिक्वेंसिंग होती है. वहां नैनो चिप लगा होता है और उससे वह बाइंड करता है. क्योंकि वायरस का जीनोम बड़ा होता है और यह 30 KB का होता है. इतनी बड़ी क्षमता को जीनोम मशीन एक बार में रीड नहीं कर सकता.

Genome Sequencing in Chhattisgarh 2021 : छत्तीसगढ़ से जांच के लिए विशाखापट्टनम भेजे जा रहे सैंपल

जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन

दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन, इस प्रक्रिया में एक कॉर्टेज 96 सैंपल की क्षमतावाली होती है. इसमें सैंपल लोड किए जाते हैं और इसके बाद मशीन के बाई तरफ जहां नैनो चिप लगा होता है वहीं, पर सिक्वेंसिंग रिएक्शन होता है.इसके बाद बड़ी मात्रा में डाटा प्रोड्यूस होता है. डाटा काफी बड़ी साइज में होता है और गीगाबाइट की साइज में होता है. ऐसे में इस डाटा के स्टोरेज के लिए पास में ही एक बड़ा सर्वर लगा हुआ रहता है.

जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन
जीनोम सिक्वेंसिंग का दूसरा स्टेप होता है एनजीएस रन

जीनोम सिक्वेंसिंग का आखिरी स्टेप होता है एनालिसिस

आखिरी स्टेप एनालिसिस होता है. इस प्रक्रिया में जीनोम सिक्वेंसिंग के प्रोसेस के दौरान जो डाटा निकलता है उसे अन्य डाटा से कंपेयर किया जाता है. जैसे कि वायरस के जीनोम में सबसे पुराने वैरिएंट जो कि बुहान वायरस है, उससे कहां-कहां म्यूटेशन है और अन्य वैरिएंट से कहां अलग हो जाता है और कितना अलग है. इस प्रकार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए वायरस की गतिशीलता और उसके प्रकार का पता चलता है.

जीनोम सिक्वेंसिंग का आखिरी स्टेप होता है एनालिसिस
जीनोम सिक्वेंसिंग का आखिरी स्टेप होता है एनालिसिस

RNA से कोरोना वायरस की हुई है उत्पति

कोरोना वायरस की उत्पति RNA से हुई है. ऐसे में जीनोम सीक्वेंसिंग वैसी तकनीक है जिससे आरएनए के तहत जेनेटिक जानकारी मिलती है. लैब में प्रयोग के जरिए उसकी अनुवांशिक संरचना का पता लगाया जाता है. इस तरह उसके जेनेटिक कोड का पता चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.