रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए सरगुजा रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने रायपुर हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने विचार साझा किए. हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Elections) में कांग्रेस को मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' निश्चित रूप से हम लोग जीत की उम्मीद कर रहे थे. जितने विधायक यहां आए थे सब ने वोट डाला. दुर्भाग्य से हो नहीं पाया. हम उम्मीद कर रहे थे कि हमको पूरे वोट मिलेंगे. लेकिन पूरे वोट नहीं मिल पाए.
क्या रहा हरियाणा का रिजल्ट : बता दें के हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बनाया गया था. बावजूद इसके हरियाणा राज्यसभा में कांग्रेस अपने उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सकी. हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर चुनाव थे. कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर बीजेपी तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव नतीजों का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर कितना पड़ेगा असर ?
निर्दलीय ने बिगाड़ा खेल : निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा (Independent candidate Kartikeya Sharma won the seat) ने उलटफेर करते हुए कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया. हरियाणा में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा और पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken had to face defeat) को हार का सामना करना पड़ा. हरियाणा में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की.