रायपुर: राजधानी सहित जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने 21 सितंबर से 28 सितंबर तक 7 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चौथे दिन पुलिस ने बेवजह घूमने वाले और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस सभी चेकिंग पॉइंट से 90 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए गाड़ियां जब्त की हैं.
पढ़ें- रायपुर : गली-मोहल्लों में झुंड बनाकर बैठने वाले लोगों पर पुलिस कर रही है कार्रवाई
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी एंट्री पाइंट और प्रमुख चौराहों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने टीम से बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में रायपुर पुलिस लगातार चौथे दिन शहर के 40 चेकिंग प्वाइंट पर सख्ती के साथ चेकिंग की कार्रवाई की.
अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई. बता दें कि पिछले 3 दिनों से सभी प्वाइंटों पर लोगों को समझाइश दी जा रही थी. इसके बाद भी लोग अनावश्यक रूप से घरों से निकल रहे थे. रायपुर पुलिस ने ऐसे 90 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर लिया है. पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 24 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 19 प्रकरण दर्ज किए हैं. रायपुर पुलिस आम नागरिकों एवं सभी वाहन चालकों से अपील कर रही है कि जिला प्रशासन के जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.