रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने रेणु जोगी और अमित जोगी से उनके स्वास्थ के बारे में चर्चा की. इस दौरान अस्पताल में जेसीसी (जे) विधायक धरमजीत सिंह और बीजेपी विधायक देवजीभाई पटेल भी मौजूद थे.
अजीत जोगी को कोमा से वापस लाने की कोशिशें जारी, सुनाए जा रहे पसंदीदा गाने
अजीत जोगी का हाल जानने के बाद सिंहदेव ने कहा कि 'जोगी फाइटर हैं. उनकी इच्छा शक्ति बहुत स्ट्रांग है. अभी फिलहाल मॉनिटर देखने से सब सामान्य नजर आता है, लेकिन उनकी स्थिति चिंताजनक है. हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.' बता दें कि अजीत जोगी की हालात में पिछले 3 दिनों से कोई सुधार नहीं आया है. उनके स्वास्थ की जानकारी लेने कई दिग्गज नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं. राज्यपाल, सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, सरोज पांडेय समेत कई नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.
ऑडियो थेरेपी से इलाज जारी
अजीत जोगी को 9 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया कि 'जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. जोगी फिलहाल कोमा में हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनका ह्रदय सामान्य रूप से काम कर रहा है, ब्लड पेशर भी नियंत्रण में है, लेकिन हाइपोक्सिया के कारण मस्तिष्क काम नहीं कर रहा. डॉक्टरों ने उनकी दवाई बदल दी है, जोगी को कोमा से बाहर लाने की कोशिश शुरू कर दी गई है.उन्हें अब ऑडियो थेरेपी के जरिए उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं'.