रायपुर : छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में भारी फेरबदल किया गया है. विभाग के 50 सब इंजीनियर को हटाया गया है.हटाए गए सब इंजीनियर में से कई को राजधानी रायपुर से नक्सल प्रभावित जिलों और पहाड़ी इलाकों में भेजा गया है. जबकि कुछ अफसरों को छोटे शहरों से राजधानी बुलाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित आदेश शुक्रवार को जारी किए.
![छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 50 सब इंजीनियर्स का ट्रांसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16524277_transfer_aspera.jpg)