ETV Bharat / city

राजधानी में लॉकडाउन का अंतिम दिन आज, बाजार खोले जाने को लेकर हो सकता है आदेश जारी - Markets open in Raipur

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है. जिला कलेक्टर आज बैठक के बाद लॉकडाउन के नियमों के तहत बाजार खोले जाने का आदेश जारी कर सकते हैं.

Jaistambh Chowk Raipur
जयस्तंभ चौक रायपुर
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:32 AM IST

रायपुर: राजधानी में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है. इसे लेकर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन शहर के कारोबारियों के साथ दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था. शासन ने लॉकडाउन का निर्णय कलेक्टर पर छोड़ दिया है.

पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब तक 71 की मौत, कुल एक्टिव केस 2,555

राजधानी रायपुर और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन आज रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा. लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर के फैसले के बाद 7 अगस्त से बंदिशों के साथ बाजार खोलने की छूट मिल सकती है. बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित था, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया. इस दौरान त्योहार की वजह से कारोबारियों को नुकसान भी उठाना पड़ा. लॉकडाउन की आगे की स्थिति को लेकर कलेक्टर आज व्यापारियों से चर्चा करेंगे. व्यापारियों ने कलेक्टर से बाजार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोले जाने की मांग की है. बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी.

बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की थी. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि रायपुर सहित अन्य जिलों में टोटल लॉकडाउन नहीं होगा, यह बैठक में तय किया गया है. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नियम बनाने का निर्णय जिला कलेक्टर लेंगे.

रायपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण

राजधानी रायपुर में हर दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. बुधवार देर रात तक रायपुर में कुल 142 नए कोरोना संक्रमितों का पहचान हुई है. इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 421 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो जिले में 1 हजार 171 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. बता दें कि राजधानी में अब तक इस संक्रमण से 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: राजधानी में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है. इसे लेकर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन शहर के कारोबारियों के साथ दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था. शासन ने लॉकडाउन का निर्णय कलेक्टर पर छोड़ दिया है.

पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब तक 71 की मौत, कुल एक्टिव केस 2,555

राजधानी रायपुर और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन आज रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा. लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर के फैसले के बाद 7 अगस्त से बंदिशों के साथ बाजार खोलने की छूट मिल सकती है. बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित था, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया. इस दौरान त्योहार की वजह से कारोबारियों को नुकसान भी उठाना पड़ा. लॉकडाउन की आगे की स्थिति को लेकर कलेक्टर आज व्यापारियों से चर्चा करेंगे. व्यापारियों ने कलेक्टर से बाजार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोले जाने की मांग की है. बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी.

बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की थी. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि रायपुर सहित अन्य जिलों में टोटल लॉकडाउन नहीं होगा, यह बैठक में तय किया गया है. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नियम बनाने का निर्णय जिला कलेक्टर लेंगे.

रायपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण

राजधानी रायपुर में हर दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. बुधवार देर रात तक रायपुर में कुल 142 नए कोरोना संक्रमितों का पहचान हुई है. इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 421 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो जिले में 1 हजार 171 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. बता दें कि राजधानी में अब तक इस संक्रमण से 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.