ETV Bharat / city

भाठागांव में सड़क हादसा, समाज कल्याण विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर के पति की मौत - Social Welfare Department Richa Sharma

road accident in bhathagaon: रायपुर में सड़क हादसे में समाज कल्याण विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर के पति की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार रात 12 बजे के करीब डिवाइडर में घुस गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार का शीशा तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. Richa Sharma husband dies in road accident

Richa Sharma husband dies in road accident
भाठागांव में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:48 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार रात सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार डिवाइडर में जा घुसी. इस हादसे में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा (Social Welfare Department Richa Sharma ) के पति विकास शर्मा की मौत हो गई है. यह हादसा भाठागांव इलाके में हुआ है. हादसे के बाद गम्भीर रूप से घायल विकास को वैदेही अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया है. Richa Sharma husband dies in road accident

सेंट्रल लॉक होने से कांच तोड़कर निकाला बाहर: पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके का है, जहां समाज कल्याण विभाग में पदस्थ अस्सिटेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा के पति विकास शर्मा की कार डिवाइडर में जा घुसी. जिसके बाद कार सेंट्रल लॉक हो गई थी. स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर विकास को कार से बाहर निकाला. road accident in raipur

प्रेमिका से मिलने असम से रायपुर पहुंचा युवक, और कर दिया ये कांड

रामकृष्णा अस्पतला में इलाज के दौरान मौत: गंभीर हालत में इलाके के राजा यादव और वासु पांडेय ने पार्षद की एम्बुलेंस खुद चलाते हुए वैदेही अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर करने को कहा. फिर वासु और राजा उन्हें रामकृष्ण लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जमीन का सौदा कर लौट रहा था विकास: विकास देर रात भाठागांव इलाके में जमीन का सौदा कर लौट रहा था. विकास अकेला था. वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. कार की रफ्तार तेज थी. करीब पौने 12 बजे उसकी कार डिवाइडर में जा घुसी. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि विकास बलौदाबाजार का रहने वाला है. उसका कंस्ट्रक्शन का काम है. विकास का चार साल का एक बेटा है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार रात सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार डिवाइडर में जा घुसी. इस हादसे में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा (Social Welfare Department Richa Sharma ) के पति विकास शर्मा की मौत हो गई है. यह हादसा भाठागांव इलाके में हुआ है. हादसे के बाद गम्भीर रूप से घायल विकास को वैदेही अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया है. Richa Sharma husband dies in road accident

सेंट्रल लॉक होने से कांच तोड़कर निकाला बाहर: पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके का है, जहां समाज कल्याण विभाग में पदस्थ अस्सिटेंट डायरेक्टर रिचा शर्मा के पति विकास शर्मा की कार डिवाइडर में जा घुसी. जिसके बाद कार सेंट्रल लॉक हो गई थी. स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर विकास को कार से बाहर निकाला. road accident in raipur

प्रेमिका से मिलने असम से रायपुर पहुंचा युवक, और कर दिया ये कांड

रामकृष्णा अस्पतला में इलाज के दौरान मौत: गंभीर हालत में इलाके के राजा यादव और वासु पांडेय ने पार्षद की एम्बुलेंस खुद चलाते हुए वैदेही अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर करने को कहा. फिर वासु और राजा उन्हें रामकृष्ण लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जमीन का सौदा कर लौट रहा था विकास: विकास देर रात भाठागांव इलाके में जमीन का सौदा कर लौट रहा था. विकास अकेला था. वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. कार की रफ्तार तेज थी. करीब पौने 12 बजे उसकी कार डिवाइडर में जा घुसी. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि विकास बलौदाबाजार का रहने वाला है. उसका कंस्ट्रक्शन का काम है. विकास का चार साल का एक बेटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.