ETV Bharat / city

रायपुर: सिंधी युवा समाज की पहल, तीन अस्पतालों को 1500 मास्क किए डोनेट - डीकेएस अस्पताल

राजधानी में सिंधी युवा समाज ने रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में तीन अस्पतालों के स्टाफ को 1500 मास्क बांटे. जिला अस्पताल पंडरी, मेकाहारा और डीकेएस अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को मास्क का वितरण किया गया.

Sindhi Yuva Samaj donated 1500 masks to 3 hospitals in Raipur
सिंधी युवा समाज ने 1500 मास्क किया डोनेट
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:04 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच सिंधी युवा समाज ने रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में 1500 मास्क अस्पतालों में बांटे. इसका वितरण जिला अस्पताल पंडरी, मेकाहारा अस्पताल और डीकेएस अस्पताल के स्टाफ को किया गया. ये मास्क मरीजों के इलाज के वक्त इन स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कोविड 19 के संक्रमण से करेगा.

सिंधी युवा समाज ने डोनेट किए 1500 मास्क

पीपीई किट की तरह दिखने वाले 1500 मास्क का वितरण किया गया. इस मास्क के लिए रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा और जिला अस्पताल पंडरी के सिविल सर्जन ने सिंधी युवा समाज के युवाओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के लिए सिंधी युवा समाज हमेशा तत्पर रहता है. इसके पहले सिंधी युवा समाज ने 500 मास्क एसएसपी रायपुर को सौंपे थे.

Sindhi Yuva Samaj donated 1500 masks to 3 hospitals in Raipur
3 अस्पतालों में बांटा गया मास्क
Sindhi Yuva Samaj donated 1500 masks to 3 hospitals in Raipur
विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में बांटे गए मास्क

रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच सिंधी युवा समाज ने रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में 1500 मास्क अस्पतालों में बांटे. इसका वितरण जिला अस्पताल पंडरी, मेकाहारा अस्पताल और डीकेएस अस्पताल के स्टाफ को किया गया. ये मास्क मरीजों के इलाज के वक्त इन स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कोविड 19 के संक्रमण से करेगा.

सिंधी युवा समाज ने डोनेट किए 1500 मास्क

पीपीई किट की तरह दिखने वाले 1500 मास्क का वितरण किया गया. इस मास्क के लिए रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा और जिला अस्पताल पंडरी के सिविल सर्जन ने सिंधी युवा समाज के युवाओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के लिए सिंधी युवा समाज हमेशा तत्पर रहता है. इसके पहले सिंधी युवा समाज ने 500 मास्क एसएसपी रायपुर को सौंपे थे.

Sindhi Yuva Samaj donated 1500 masks to 3 hospitals in Raipur
3 अस्पतालों में बांटा गया मास्क
Sindhi Yuva Samaj donated 1500 masks to 3 hospitals in Raipur
विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में बांटे गए मास्क
Last Updated : Apr 30, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.