रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने अपनी बेरुखी दिखाई है. जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. बारिश नहीं होने के कारण कई जिलों में धान की फसल खराब होने की स्थिति में आ गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए बारिश से फसल खराब होने पर प्रति एकड़ 9000 रुपये देने का ऐलान किया है.
बीजेपी के कर्ज लेने वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार-कहा, 'कौन नहीं लेता कर्ज'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है. छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है. जिन किसानों ने खरीफ सीजन में धान, कोदो-कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि बारिश के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है. तो उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपये की सहायता देगी. सीएम ने ऐलान किया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ 9000 रुपये के मान से मदद दी जाएगी.