ETV Bharat / city

कांग्रेस ने कलेक्टरों को बनाया कलेक्टिंग एजेंट, ED छापे से छत्तीसगढ़ शर्मसार: रमन सिंह - भूपेश बघेल सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम

Raman Singh targets Bhupesh छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के यहां ईडी के छापे से प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सरकार पर हमला किया है. रमन सिंह ने कहा "कांग्रेस ने कलेक्टरों को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया है. ईडी के छापे से छत्तीसगढ़ देश और दुनिया में शर्मसार हुआ है. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहने वाले राज्य में भ्रष्टाचार के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं."

Raman Singh targets Bhupesh
डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:05 PM IST

रायपुर: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा "मैं शुरू से यह कहता हूं कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम हैं. प्रदेश में लगातार अवैध करोबार हो रहे हैं. कोरबा का होटल वाला, पान वाला से लेकर कलेक्टर तक सभी जानते हैं कि पैसा कौन लेता है और कहां जाता है. हिंदुस्तान में शायद यह पहला मामला होगा जब इतने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के यहां रेड हो. ईडी के छापे के बाद भूपेश बघेल की जो प्रतिक्रिया आ रही है, वह भी आश्चर्यजनक है." Raman Singh targets Bhupesh

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने अधिकारियों को लेकर यह भी कहा "जो पंजा छाप अधिकारी हैं, अभी वक्त है संभल जाओ. अभी तो 30-40 गए हैं. अगर भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे तो कोई बचाने वाला नहीं है."

डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा

यह भी पढ़ें: नक्सलियों से भाजपा नेताओं के संबंध, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी के यहां नक्सली खाते थे खाना : कांग्रेस

पाटन को लेकर उठाए सवाल: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " प्रदेश के सड़कों में गड्ढे होने का जवाबदार कौन है भूपेश बघेल बताएं ? अकेले पाटन में 1700 करोड़ रुपए खर्च क्यों होते हैं, भूपेश बघेल ये बताएं ? बस्तर और सरगुजा के 15-16 विधानसभा में 1200-1300 करोड़ों रुपए खर्च करते हैं और एक विधानसभा पाटन में 1700 करते हैं तो बाकी सड़कें उखड़ेंगी नहीं तो क्या होगी? पाटन ही मुख्यमंत्री का क्षेत्र है. पाटन ही उनकी विधानसभा है. पाटन से ही इन्हें वोट लेना है. बाकी छत्तीसगढ़ आज उनसे पूछ रहा है कि सड़कों में खड्डे क्यों हैं." Bhupesh government over ED raid

गोबर घोटाला का खुलासा करेगी भाजपा: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " प्रदेश में गोबर खरीदी को लेकर बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. जल्द भाजपा के पूरे कार्यकर्ता प्रदेशभर के गोठान में जाएंगे. पूरे आंकड़ों के साथ यह पता करेंगे कि कितना भ्रष्टाचार हुआ है. जल्द हम गोबर घोटाला का खुलासा करेंगे. प्रदेश में बड़ी समस्या आवास, शराबबंदी है. लेकिन इससे बड़ी समस्या गोठान और गोबर खरीदी है.''cow dung scam in Chhattisgarh

रायपुर: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा "मैं शुरू से यह कहता हूं कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम हैं. प्रदेश में लगातार अवैध करोबार हो रहे हैं. कोरबा का होटल वाला, पान वाला से लेकर कलेक्टर तक सभी जानते हैं कि पैसा कौन लेता है और कहां जाता है. हिंदुस्तान में शायद यह पहला मामला होगा जब इतने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के यहां रेड हो. ईडी के छापे के बाद भूपेश बघेल की जो प्रतिक्रिया आ रही है, वह भी आश्चर्यजनक है." Raman Singh targets Bhupesh

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने अधिकारियों को लेकर यह भी कहा "जो पंजा छाप अधिकारी हैं, अभी वक्त है संभल जाओ. अभी तो 30-40 गए हैं. अगर भ्रष्टाचार में लिप्त रहोगे तो कोई बचाने वाला नहीं है."

डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा

यह भी पढ़ें: नक्सलियों से भाजपा नेताओं के संबंध, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी के यहां नक्सली खाते थे खाना : कांग्रेस

पाटन को लेकर उठाए सवाल: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " प्रदेश के सड़कों में गड्ढे होने का जवाबदार कौन है भूपेश बघेल बताएं ? अकेले पाटन में 1700 करोड़ रुपए खर्च क्यों होते हैं, भूपेश बघेल ये बताएं ? बस्तर और सरगुजा के 15-16 विधानसभा में 1200-1300 करोड़ों रुपए खर्च करते हैं और एक विधानसभा पाटन में 1700 करते हैं तो बाकी सड़कें उखड़ेंगी नहीं तो क्या होगी? पाटन ही मुख्यमंत्री का क्षेत्र है. पाटन ही उनकी विधानसभा है. पाटन से ही इन्हें वोट लेना है. बाकी छत्तीसगढ़ आज उनसे पूछ रहा है कि सड़कों में खड्डे क्यों हैं." Bhupesh government over ED raid

गोबर घोटाला का खुलासा करेगी भाजपा: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " प्रदेश में गोबर खरीदी को लेकर बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. जल्द भाजपा के पूरे कार्यकर्ता प्रदेशभर के गोठान में जाएंगे. पूरे आंकड़ों के साथ यह पता करेंगे कि कितना भ्रष्टाचार हुआ है. जल्द हम गोबर घोटाला का खुलासा करेंगे. प्रदेश में बड़ी समस्या आवास, शराबबंदी है. लेकिन इससे बड़ी समस्या गोठान और गोबर खरीदी है.''cow dung scam in Chhattisgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.