राजनांदगांव : खैरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान (Raman Singh question to Congress on Khairagarh ) आया है. रमन सिंह के मुताबिक खैरागढ़ का उपचुनाव एक तरह का प्रतीक है कि एक विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को घोषणापत्र जारी करना पड़ा. किसी भी उपचुनाव में पहली बार घोषणा पत्र जारी होते पहली बार देखा गया है. रमन सिंह के मुताबिक उपचुनाव में कांग्रेस के साढ़े तीन सालों के कामों की चर्चा कहीं पर भी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ में पहला ऐसी बार हो रहा है जब सरकार उपलब्धि नहीं बल्कि अपना घोषणापत्र लेकर जनता के बीच में गई.
ये भी पढ़ें- खैरागढ़ उपचुनाव मतगणना : कांग्रेस ने जीता चुनाव, बीजेपी ने मानी हार
क्या अगले चुनाव में बनेंगे 90 जिले : रमन सिंह ने जिले को लेकर की गई घोषणा के बारे में कहा कि क्या 5 साल के बाद जो चुनाव होंगे उसमें कांग्रेस पार्टी 90 विधानसभा को 90 जिला बनाने की बात सोच (Raman opinion on making Khairagarh a district ) रहे हैं. क्योंकि जिले से ही उनकी वैतरणी पार होते हुए दिख रही है. बाकी खैरागढ़ उपचुनाव में किसी भी प्रकार से किसी भी मुद्दे पर ना बातचीत हुई और ना ही किसी चर्चा में रहे. छत्तीसगढ़ में यह अजीब स्थिति दिख रही है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बात के लिए परेशान थे कि उनके पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नही है. मुझे लगता है कि यह जो चुनाव हुआ है. वह बहुत ही अलार्म इन है. यह आने वाले कल के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा होगा.