रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार की दोपहर के बाद झमाझम बारिश होने के बाद रुक रुककर रात भर बारिश हुई. मंगलवार की सुबह भी राजधानी में हल्की और रिमझिम बारिश हो रही है. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. आज सुबह भी मौसम में ठंडकता बनी हुई है. मौसम विभाग की माने तो आज एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ ही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 5 से 7 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना बनी हुई है.
CG Petrol Diesel Price: जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अगले दो से 3 दिनों तक बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी गोंदिया, गोपालपुर और उसके बाद निम्न दाब के केंद्र होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक विंडशियर जोन 18 डिग्री नॉर्थ पर 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक स्थित है.
छत्तीसगढ़ में 6 सितंबर तक 847 मिलीमीटर औसत बारिश
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 847.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 6 सितम्बर तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार सुकमा जिले में सबसे ज्यादा 1215.5 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 608.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गयी है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 764.3 मिमी, सूरजपुर में 1059 मिमी, बलरामपुर में 848.5 मिमी, जशपुर में 874.9 मिमी, कोरिया में 850.3 मिमी, रायपुर में 694.5 मिमी, बलौदाबाजार में 777.7 मिमी, गरियाबंद में 755.9 मिमी, महासमुंद में 635.5 मिमी, धमतरी में 744.6 मिमी, बिलासपुर में 821 मिमी, मुंगेली में 790.3 मिमी, रायगढ़ में 720 मिमी, जांजगीर चांपा में 851.5 मिमी, कोरबा में 1194.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1043.7 दुर्ग में 781.9 मिमी, कबीरधाम में 666.1 मिमी, राजनांदगांव में 643.2 मिमी, बेमेतरा में 935.2 मिमी, बस्तर में 909.4 मिमी, कोण्डागांव में 857.7 मिमी, कांकेर में 765.8 मिमी, नारायणपुर में 999.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 961.1 मिमी और बीजापुर में 968.5 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.