ETV Bharat / city

कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस: राजीव भवन में फहराया गया झंडा - Congress Foundation Day

आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे.

programs-to-be-held-in-raipur-on-136th-congress-foundation-day
कांग्रेस का स्थापना दिवस
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 12:13 PM IST

रायपुर: आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. उन्होंने यहां पार्टी का झंडा फहराया. साथ ही प्रदेश कार्यालय में लोगों से मुलाकात की.

कांग्रेस का स्थापना दिवस

पढ़ें-कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, पदयात्रा की शुरुआत करेगी पार्टी

स्थापना दिवस के मौके पर आज पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. सभी जिलों के कार्यालयों में झंडा फहराया जा रहा है. रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्री और नेता शामिल हुए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया.

राहुल गांधी विदेश रवाना

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए हैं. हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं. लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की, कि राहुल कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं.

पढ़ें- कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी विदेश रवाना

कांग्रेस पार्टी का इतिहास

एक आंदोलन के उद्देश्य से शुरू की गई कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई. 28 दिसंबर 1885 को एओ ह्यूम ने इल दल का गठन किया था. मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ. 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में व्योमेश चंद्र बनर्जी पहले अध्यक्ष चुने गए. आजादी के बाद सबसे ज्यादा इस राजनीतिक दल की सरकार रही है.

रायपुर: आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे. उन्होंने यहां पार्टी का झंडा फहराया. साथ ही प्रदेश कार्यालय में लोगों से मुलाकात की.

कांग्रेस का स्थापना दिवस

पढ़ें-कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, पदयात्रा की शुरुआत करेगी पार्टी

स्थापना दिवस के मौके पर आज पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. सभी जिलों के कार्यालयों में झंडा फहराया जा रहा है. रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्री और नेता शामिल हुए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया.

राहुल गांधी विदेश रवाना

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस के एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए हैं. हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं. लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की, कि राहुल कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं.

पढ़ें- कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी विदेश रवाना

कांग्रेस पार्टी का इतिहास

एक आंदोलन के उद्देश्य से शुरू की गई कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई. 28 दिसंबर 1885 को एओ ह्यूम ने इल दल का गठन किया था. मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ. 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में व्योमेश चंद्र बनर्जी पहले अध्यक्ष चुने गए. आजादी के बाद सबसे ज्यादा इस राजनीतिक दल की सरकार रही है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.