रायपुरः प्रदेश में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. चोरी, चाकूबाजी, सट्टेबाजी जैसे मामले तो आम हो गए हैं. राजधानी की बात की जाए तो हर महीने लगभग 40 घरों के ताले टूटते हैं. यानी लगभग हर दिन राजधानी में चोर किसी ना किसी घर को अपना शिकार बनाते हैं. लाखों रुपए के सामान चुरा ले जाते हैं. इसके पीछे कहीं ना कहीं कमजोर पुलिसिंग व्यवस्था (Policing System) कारण बताया जा रहा है. टेक्नोलॉजी लगातार विकसित (Technology Development) होती जा रही है. ऐसे में आज के समय में लोगों को स्मार्ट घर (Smart Home) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है. आखिर किस तरह लोग अपने घर को स्मार्ट बना कर चोरी की घटनाओं से बच सकते हैं?
अपने ही इलाके में करता था चोरी, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा
घर की सुरक्षा में नजर रखना जरूरी
साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि सबसे इंपॉर्टेंट बात है कि जब आप ना रहें तो अपने घर को एक आंख देना जरूरी है. ताकि घर को सिक्योरिटी मिल सके. आजकल बहुत सारे ऐसे छोटे-छोटे कैमरा आते हैं, जिसमें 360 डिग्री रोटेशन, नाइट विजन (Night Vision) वाले फीचर्स होते हैं. यह कैमरा रिकॉर्ड भी करते हैं. इसके साथ-साथ आपके मोबाइल से भी वह लिंक हो जाते हैं. इसके अलावा हाईटेक कैमरा (Hi-Tech Camera) भी होते हैं. जिसमें एआई सेंसर लगा रहता है. यानी अगर वह किसी मोशन को भी डिटेक्ट करेगा. आपके घर में तो उसकी भी सूचना आपको दे देगा. ज्यादातर घरों में आज के समय में कांच की खिड़कियां होती हैं. ऐसे में आप ऑटोमेटिक कर्टेन सिस्टम (Automatic Curtain System) उसमें इंस्टॉल कर सकते हैं. मोशन सिस्टम (Motion System) अगर आप उसको अपने घर में इंस्टॉल करते हैं तो कहीं भी आपके घर में मूवमेंट नजर आता है. उसको वह रिकॉर्ड (Record) कर लेता है. कई ऐसे मोशन सेंसर भी आते हैं जो आपके अनुपस्थिति में अगर कोई आपके घर में नजर आए तो डायरेक्ट आपको मोबाइल पर उसका अलर्ट (Alert) जारी कर देता है. घर पर फायर अलार्म सिस्टम भी लगाना बहुत जरूरी है कि कभी आपके घर पर कोई अप्रिय घटना हो जाए. अब घर पर ना रहे तो वह आपको अलर्ट कर सकता है.
वॉइस कमांड सिस्टम की ओर बढ़ रहे कदम
लगातार टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है. आने वाले समय में हम स्मार्ट होम जैसे कांसेप्ट जल्द ही देखेंगे. आजकल वॉइस कमांड सिस्टम बहुत ज्यादा प्रचलन में है. आपने कई डिवाइस ऐसी देखी भी होगी जो घरों में वॉइस कंट्रोल (Voice Control) से काम करती है. चाहे फैन ऑन-ऑफ करना हो, टीवी ऑन-ऑफ करना हो, यह सारी चीजें आज घर में वॉइस कंट्रोलर्स हो रही हैं. इसी तरह आगे स्मार्ट होम भी हम जल्दी देखेंगे. सुरक्षा के दृष्टि से देखा जाए तो कहीं ना कहीं एक तरीके से खतरा भी बढ़ रहा है. ये सारी चीजें टेक्निकल हैं और टेक्नोलॉजी (Technology) अभी इतनी विकसित नहीं हुई हैं कि वह ह्यूमन लाइफ को कंट्रोल कर सके. कई बार यह फायदेमंद भी साबित होता है.
राजधानी में चोरी की वारदातः
महीना | चोरी की वारदात |
जनवरी | 32 |
फरवरी | 47 |
मार्च | 35 |
अप्रैल | 42 |
मई | 46 |
जून | 44 |
जुलाई | 55 |
अगस्त | 49 |
मार्केट में होम सिक्योरिटी डिवाइस की भरमार
सीसीटीवी कैमरा शॉप ओनर जितेंद्र जैन ने बताया कि आज के समय में लोग होम सिक्योरिटी को लेकर बहुत ज्यादा अवेयर हो गए हैं. कोरोना के समय में हमारा मार्केट काफी बड़ा है. क्योंकि इस दौरान ज्यादातर लोग घरों में थे. ऐसे में कहीं दुकान में कुछ ना हो जाए, इसके लिए वह दुकान में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर रहे थे. वहीं, आजकल चोरियां भी काफी हो रही हैं. इस वजह से भी लोग सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगवा रहे हैं. अभी के समय में होम सिक्योरिटी को लेकर बहुत सारे ऑप्शन भी मार्केट में है. जिसमें मोशन सेंसर (Motion Sensor) से लेकर सीसीटीवी कैमरा में नाईटविजन तक है. आप उसको अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं. देश के किसी भी कोने में रहकर आप उसे अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं. वहीं आज के समय में यह सारी चीजें ज्यादा महंगी भी नहीं हैं. एक सीसीटीवी कैमरा 1000 से लेकर 2500 के बीच तक आ जाती हैं. 5-6 तरीके के सीसीटीवी कैमरा भी मार्केट में अवेलेबल है. हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस यानी लोगों के पास सस्ते से लेकर महंगे तक का ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है. अगर आपको एक सेट पूरा घर में लगवाना है तो मतलब 5 से 6 सीसीटीवी कैमरा अपने पूरे घर में या दुकान में लगवाना होगा. इसकी कीमत 10 हजार से 15 हजार के बीच आएगी.