ETV Bharat / city

आरंग सीईओ से पंचायत सचिवों ने की 50 लाख रुपए की बीमा कराने की मांग

आरंग के पंचायत सचिव संघ ने जनपद पंचायत सीईओ को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही संघ के सदस्यों ने क्षेत्र में 2 मॉडल गौठान बनाए जाने के लिए बधाई भी दी है.

handing over memorandum
ज्ञापन सौंपते सचिव संघ के सदस्य
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:57 PM IST

रायपुर/आरंग: पंचायत सचिव संघ ने जनपद पंचायत सीईओ को 50 लाख रुपए का बीमा कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही आरंग क्षेत्र में 2 मॉडल गौठान की उपलब्धि पर बधाई भी दी है.

पढ़ें- बिलासपुर: गौवंशों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ

आरंग के ग्राम पंचायत सचिव संघ ने मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत किरण कुमार कौशिक से कहा कि कोविड 19 में ग्राम सचिव, शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को हर स्तर पर सुविधा मुहैया करा रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे इन कोरोना वॉरियर्स में से एक ग्राम सचिव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस स्थिति में सभी सचिवों का 50 लाख रुपए का बीमा किए जाने की मांग सचिव संघ ने की है.

Copy of memo
ज्ञापन की कॉपी-1
Copy of memo
ज्ञापन की कॉपी-2

सचिव संघ की मांगें

  • 14 वें वित्त की राशि भुगतान में अनुमति की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए.
  • 14 वें वित्त योजना की राशि भुगतान DSC से की जाए.
  • पी नोटिस बोर्ड सहित सॉफ्ट एन्ट्री के लिए सचिवों को प्रशिक्षित किया जाए.
  • जिन सचिवों को पंचायत का अतिरिक्त प्रभार है, उनके स्थान पर जनपद पंचायत में संलग्न सचिवों को प्रभार दिया जाए.
  • सचिव को कार्यालय कार्य के लिए जनपद पंचायत में एक सुविधायुक्त कमरा दिया जाए.
  • जनपद पंचायत के परिसर में स्थित बरगद पेड़ के नीचे सचिव संघ के लिए चबूतरा निर्माण किया जाए.
    Copy of memo
    ज्ञापन की कॉपी-3
    Copy of memo
    ज्ञापन की कॉपी-4

14वें वित्त आयोग की राशि हरेक पंचायत को गांव की आबादी के अनुसार प्रति वर्ष दिया जाता है. इस राशि को गांव की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है. इसके लिए जीपीडीपी कार्य योजना तैयार कर ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद पंचायत से प्रस्ताव पारित कर राशि का भुगतान किया जाता है. इस राशि का भुगतान ऑनलाइन डीएससी सरपंच, सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से किया जाना होता है. इसके लिए आरंग जनपद में राशि भुगतान के लिए सीईओ जनपद पंचायत से अनुमति लेनी होती है. ये नियम केवल आरंग में है. संघ ने अनुमति की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने की मांग की है.

गौठान निर्माण के लिए सीईओ को दी बधाई

मुख्य कर्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत ने पंचायत सचिव संघ की सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही है. सचिव संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायत बैहार और बनचरौदा में मॉडल गौठान निर्माण कराने पर बधाई दी है. सचिव संघ ने आरंग सीईओ किरण कुमार कौशिक को बैहार गौठान में गोबर से निर्मित गमले में पेड़ भेंट कर बधाई दी. इस दौरान सचिव संघ आरंग के अध्यक्ष सतीश नारंग, सचिव कल्याण डहरिया,सह कोषाध्यक्ष रेणुका वर्मा, प्रवक्ता दाऊलाल धीवर, मीडिया प्रभारी गंगा साहू, सलाहकार गिरधर साहू, मोहन साहू, चूड़ामणि चन्द्राकर, नील साहू, जगदीश भट्ट सहित संघ के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.

रायपुर/आरंग: पंचायत सचिव संघ ने जनपद पंचायत सीईओ को 50 लाख रुपए का बीमा कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही आरंग क्षेत्र में 2 मॉडल गौठान की उपलब्धि पर बधाई भी दी है.

पढ़ें- बिलासपुर: गौवंशों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ

आरंग के ग्राम पंचायत सचिव संघ ने मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत किरण कुमार कौशिक से कहा कि कोविड 19 में ग्राम सचिव, शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को हर स्तर पर सुविधा मुहैया करा रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे इन कोरोना वॉरियर्स में से एक ग्राम सचिव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस स्थिति में सभी सचिवों का 50 लाख रुपए का बीमा किए जाने की मांग सचिव संघ ने की है.

Copy of memo
ज्ञापन की कॉपी-1
Copy of memo
ज्ञापन की कॉपी-2

सचिव संघ की मांगें

  • 14 वें वित्त की राशि भुगतान में अनुमति की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए.
  • 14 वें वित्त योजना की राशि भुगतान DSC से की जाए.
  • पी नोटिस बोर्ड सहित सॉफ्ट एन्ट्री के लिए सचिवों को प्रशिक्षित किया जाए.
  • जिन सचिवों को पंचायत का अतिरिक्त प्रभार है, उनके स्थान पर जनपद पंचायत में संलग्न सचिवों को प्रभार दिया जाए.
  • सचिव को कार्यालय कार्य के लिए जनपद पंचायत में एक सुविधायुक्त कमरा दिया जाए.
  • जनपद पंचायत के परिसर में स्थित बरगद पेड़ के नीचे सचिव संघ के लिए चबूतरा निर्माण किया जाए.
    Copy of memo
    ज्ञापन की कॉपी-3
    Copy of memo
    ज्ञापन की कॉपी-4

14वें वित्त आयोग की राशि हरेक पंचायत को गांव की आबादी के अनुसार प्रति वर्ष दिया जाता है. इस राशि को गांव की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है. इसके लिए जीपीडीपी कार्य योजना तैयार कर ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद पंचायत से प्रस्ताव पारित कर राशि का भुगतान किया जाता है. इस राशि का भुगतान ऑनलाइन डीएससी सरपंच, सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से किया जाना होता है. इसके लिए आरंग जनपद में राशि भुगतान के लिए सीईओ जनपद पंचायत से अनुमति लेनी होती है. ये नियम केवल आरंग में है. संघ ने अनुमति की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने की मांग की है.

गौठान निर्माण के लिए सीईओ को दी बधाई

मुख्य कर्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत ने पंचायत सचिव संघ की सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही है. सचिव संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायत बैहार और बनचरौदा में मॉडल गौठान निर्माण कराने पर बधाई दी है. सचिव संघ ने आरंग सीईओ किरण कुमार कौशिक को बैहार गौठान में गोबर से निर्मित गमले में पेड़ भेंट कर बधाई दी. इस दौरान सचिव संघ आरंग के अध्यक्ष सतीश नारंग, सचिव कल्याण डहरिया,सह कोषाध्यक्ष रेणुका वर्मा, प्रवक्ता दाऊलाल धीवर, मीडिया प्रभारी गंगा साहू, सलाहकार गिरधर साहू, मोहन साहू, चूड़ामणि चन्द्राकर, नील साहू, जगदीश भट्ट सहित संघ के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.