रायपुर: छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने शुक्रवार को डीएमई (Directorate of Medical Education raipur) दफ्तर का घेराव कर दिया. नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलने से छात्र परेशान है. प्रदर्शन के दौरान नर्सिंग छात्रों के साथ जोगी कांग्रेस के छात्र नेता भी मौजूद रहे. जोगी कांग्रेस के छात्र नेताओं ने नर्सिंग छात्रों की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से वीडियो कॉल पर बात करवाई. वीडियो कॉल में स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों को तत्काल मदद का आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. (Nursing students gherao DME office in Raipur )
रायपुर में छात्रों ने डीएमई दफ्तर का किया घेराव: छात्रों का कहना है "पूरी पढ़ाई होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने में परेशानी हो रही है. 14 जुलाई आखिरी डेट है.रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने पर सरकारी भर्तियों में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में छात्र अपनी इस परेशानी को लेकर डीएमई दफ्तर में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री से हमारी वीडियो कॉल पर बात हुई. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद हमने प्रदर्शन खत्म कर दिया है."
जांजगीर के निर्भया कांड का विरोध, महिला मोर्चा ने निकाली प्रतिकार रैली
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने नर्सिंग छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. छात्रों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा " क्या समस्या है, क्यों नहीं दे रहे , क्या कह रहे हैं, आप चिंता मत करिए आपकी समस्या का समाधान तुरंत होगा."