रायपुर: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 215 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है. डीजीपी ने इसके आदेश जारी किए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस के 19 निरीक्षक, 27 उपनिरीक्षक, 22 एएसआई समेत 198 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है.
निरीक्षक मोहसिन खान को जशपुर जिले से रायपुर स्थानांतरित किया गया है. बसंत कुमार खलखो को दुर्ग जिले से सूरजपुर ट्रांसफर किया गया है. इसी तरह नारायणपुर के पुष्पेंद्र भट्ट को बेमेतरा में ट्रांसफर दिया गया है. रायगढ़ के निरीक्षक आशीष वासनिक को रायपुर में स्थानांतरित किया गया है.
उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला-
- जयप्रकाश नेताम, दंतेवाड़ा से रायपुर ट्रांसफर
- मुकेश सिंह, बस्तर से रायपुर ट्रांसफर
- विजय कुमार राजनांदगांव से दुर्ग ट्रांसफर
- शशांक सिंह राजनांदगांव से रायपुर ट्रांसफर
- सुरेंद्र दुबे बलरामपुर से बस्तर ट्रांसफर
- कोमल भूषण पटेल बलरामपुर से रायपुर ट्रांसफर
- कामेश्वर कश्यप दंतेवाड़ा से रायपुर ट्रांसफर
- बाबूलाल राय गरियाबंद से दुर्ग ट्रांसफर
- वीरेंद्र सिंह क्षत्री बीजापुर से मुंगेली ट्रांसफर
- गंगबेर बलौदाबार से बालोद ट्रांसफर
- रुपेंद्र कुमार देवांगन कोंडागांव से रायपुर ट्रांसफर
- लल्ला सिंह ठाकुर धमतरी से रायपुर ट्रांसफर
- राकेश पटेल सुकमा से बिलासपुर ट्रांसफर
- बसंत कुमार राजनांदगांव से कोरबा ट्रांसफर
- विनोद कुमार सरगुजा से महासमुंद ट्रांसफर
- जहीर अहमद निजामी राजनांदगांव से रायपुर ट्रांसफर
- खेमराज साहू बलौदाबाजार से रायपुर ट्रांसफर
- चेतन दुबे रायपुर ट्रांसफर
- सुरेंद्र कश्यप दुर्ग से कांकेर ट्रांसफर
- किशुन कुमार कुंभकार राजनांदगांव से रायपुर ट्रांसफर
- मनिराज तिवारी मुंगेली से बिलासपुर ट्रांसफर
- सिकंदर कुर्रे बलरामपुर से रायपुर ट्रांसफर
- गोविंद राम साहू जशपुर से सरगुजा ट्रांसफर
- दिलीप कुमार पटेल राजनांदगांव से दुर्ग ट्रांसफर
- रामप्रसाद सिन्हा कोंडागांव से कांकेर ट्रांसफर
- राजीव श्रीवास्तव सरगुजा से कोरबा ट्रांसफर
- प्रीति जायसवाल बालोद से रायपुर ट्रांसफर