रायपुरः दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शेरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना (Congress government targeted ) साधते हुए कहा है कि शेरों की रक्षा की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि शेरों की कितनी संख्या (how many lions) है, इसका सही पता-ठिकाना नहीं है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 19 शेर भी हैं कि नहीं, इसका पता-ठिकाना नहीं है. छत्तीसगढ़ में शेरों की संख्या (number of lions in chhattisgarh ) बढ़ सकती है.
बिलासपुर में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर को क्यों जड़ा तमाचा?
टाइगर रिजर्व बनाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि जो कान्हा केसरी है, उसका बफर जोन छत्तीसगढ़ में पड़ता है. अमरकंटक भोरमदेव के क्षेत्र को हम चाहें तो टाइगर रिजर्व बना सकते हैं. पर मुझे लगता है कि शेरों की रक्षा करने की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती.