ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में शेरों की रक्षा की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकतीः बृजमोहन अग्रवाल

दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (South MLA Brijmohan Agarwal ) ने शेरों की सुरक्षा (Protection Of Lions ) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना (Congress Government Targeted ) साधते हुए कहा है कि शेरों की रक्षा की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती.

MLA big statement in Raipur on the protection of lions
शेरों की सुरक्षा पर रायपुर में विधायक का बड़ा बयान
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 3:18 PM IST

रायपुरः दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शेरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना (Congress government targeted ) साधते हुए कहा है कि शेरों की रक्षा की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि शेरों की कितनी संख्या (how many lions) है, इसका सही पता-ठिकाना नहीं है.

रायपुर में एमएलए का बड़ा बयान

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 19 शेर भी हैं कि नहीं, इसका पता-ठिकाना नहीं है. छत्तीसगढ़ में शेरों की संख्या (number of lions in chhattisgarh ) बढ़ सकती है.

बिलासपुर में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर को क्यों जड़ा तमाचा?

टाइगर रिजर्व बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि जो कान्हा केसरी है, उसका बफर जोन छत्तीसगढ़ में पड़ता है. अमरकंटक भोरमदेव के क्षेत्र को हम चाहें तो टाइगर रिजर्व बना सकते हैं. पर मुझे लगता है कि शेरों की रक्षा करने की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती.

रायपुरः दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शेरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना (Congress government targeted ) साधते हुए कहा है कि शेरों की रक्षा की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि शेरों की कितनी संख्या (how many lions) है, इसका सही पता-ठिकाना नहीं है.

रायपुर में एमएलए का बड़ा बयान

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 19 शेर भी हैं कि नहीं, इसका पता-ठिकाना नहीं है. छत्तीसगढ़ में शेरों की संख्या (number of lions in chhattisgarh ) बढ़ सकती है.

बिलासपुर में सीनियर डॉक्टर ने जूनियर को क्यों जड़ा तमाचा?

टाइगर रिजर्व बनाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि जो कान्हा केसरी है, उसका बफर जोन छत्तीसगढ़ में पड़ता है. अमरकंटक भोरमदेव के क्षेत्र को हम चाहें तो टाइगर रिजर्व बना सकते हैं. पर मुझे लगता है कि शेरों की रक्षा करने की उम्मीद गीदड़ों से नहीं की जा सकती.

Last Updated : Oct 27, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.