ETV Bharat / city

रायपुर: आज से खुलेंगी दुकानें, करना होगा नियमों का पालन - रायपुर अनलॉक के नियम

छत्तीसगढ़ में आज से अनलॉक घोषित है. इसके तहत जिला कलेक्टर ने दुकानों के खुलने और बंद करने की समय सीमा निर्धारित की है. राजधानी रायपुर में भी सप्ताह में 6 दिन बाजार खोले जाएंगे. कलेक्टर ने सभी से दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने की बात कही है, साथ ही नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

Raipur Gol Bazaar
रायपुर गोल बाजार
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:21 PM IST

रायपुर: राजधानी में आज से लॉकडाउन खत्म हो गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने गुरुवार को व्यापारियों के साथ दुकानें खोले जाने के संबंध में बैठक की थी. बैठक के बाद कलेक्टर ने 5 स्तरीय फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत अलग-अलग समय पर दुकानें खुलेंगी. आज से सप्ताह में 6 दिन बाजार खुलेंगे. वहीं हर रविवार को छुट्टी घोषित की गई है.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, कुल मरीजों की संख्या 11 हजार पार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शासन ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे जिला प्रशासन ने 6 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था. लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के साथ ही रायपुर, बिलासपुर समेत कई शहर आज से अनलॉक हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने अनलॉक के दौरान कुछ नियमों का पालन किए जाने के आदेश जारी किए हैं. राजधानी रायपुर में कलेक्टर ने दुकानों के खोले जाने का समय निर्धारित कर दिया है.

दुकानों के खुलने और बंद होने का समय

  • सुबह 6 बजे से 12 बजे तक - सब्जी, डेयरी, मटन-मछली की दुकानें
  • सुबह 8 बजे से 4 बजे तक- सभी किराना दुकानें और जनरल प्रोविजन स्टोर
  • सुबह 11 बजे से 7 बजे तक- सभी व्यवसाय, डूमरतराई थोक बाजार और भनपुरी आलू-प्याज बाजार
  • सुबह 10 बजे से 9 बजे तक- रेस्टॉरेंट होटल में डाइनिंग
  • सुबह 6 बजे से 9 बजे तक- रेस्टॉरेंट, होटल की होम डिलीवरी
  • शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक- ठेले पर खाद्य सामग्री, गुपचुप, मोमोज, चाट वगैरह.
  • सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक- योगा संस्थान.

मेडिकल और पेट्रोल पंप का समय पूर्व निर्धारित

कलेक्टर ने आदेश दिया है कि इस दौरान सभी दुकान के संचालक दुकान के बाहर फ्लेक्स छपवाकर दुकान खुलने और बंद होने का समय प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ ही सभी मेडिकल शॉप, LPG और पेट्रोल पंप पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही खुलेंगे. बाजार अनलॉक होने के बाद प्रशासन ने आम लोगों और दुकानदारों से दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने की अपील की है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

बढ़ाई जा सकती है समय सीमा

गतिविधियों को संचालित करने के लिए निर्धारित की गई समय सीमा की समीक्षा 15 दिन में की जाएगी. इस दौरान जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा बढ़ाई और घटाई जा सकती है.

रायपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. हर दिन जिले में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या रायपुर में दर्ज है. जिले कुल 3 हजार 654 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 1,291 हैं. रायपुर में अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: राजधानी में आज से लॉकडाउन खत्म हो गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने गुरुवार को व्यापारियों के साथ दुकानें खोले जाने के संबंध में बैठक की थी. बैठक के बाद कलेक्टर ने 5 स्तरीय फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत अलग-अलग समय पर दुकानें खुलेंगी. आज से सप्ताह में 6 दिन बाजार खुलेंगे. वहीं हर रविवार को छुट्टी घोषित की गई है.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, कुल मरीजों की संख्या 11 हजार पार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शासन ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे जिला प्रशासन ने 6 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था. लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के साथ ही रायपुर, बिलासपुर समेत कई शहर आज से अनलॉक हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने अनलॉक के दौरान कुछ नियमों का पालन किए जाने के आदेश जारी किए हैं. राजधानी रायपुर में कलेक्टर ने दुकानों के खोले जाने का समय निर्धारित कर दिया है.

दुकानों के खुलने और बंद होने का समय

  • सुबह 6 बजे से 12 बजे तक - सब्जी, डेयरी, मटन-मछली की दुकानें
  • सुबह 8 बजे से 4 बजे तक- सभी किराना दुकानें और जनरल प्रोविजन स्टोर
  • सुबह 11 बजे से 7 बजे तक- सभी व्यवसाय, डूमरतराई थोक बाजार और भनपुरी आलू-प्याज बाजार
  • सुबह 10 बजे से 9 बजे तक- रेस्टॉरेंट होटल में डाइनिंग
  • सुबह 6 बजे से 9 बजे तक- रेस्टॉरेंट, होटल की होम डिलीवरी
  • शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक- ठेले पर खाद्य सामग्री, गुपचुप, मोमोज, चाट वगैरह.
  • सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक- योगा संस्थान.

मेडिकल और पेट्रोल पंप का समय पूर्व निर्धारित

कलेक्टर ने आदेश दिया है कि इस दौरान सभी दुकान के संचालक दुकान के बाहर फ्लेक्स छपवाकर दुकान खुलने और बंद होने का समय प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ ही सभी मेडिकल शॉप, LPG और पेट्रोल पंप पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही खुलेंगे. बाजार अनलॉक होने के बाद प्रशासन ने आम लोगों और दुकानदारों से दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने की अपील की है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

बढ़ाई जा सकती है समय सीमा

गतिविधियों को संचालित करने के लिए निर्धारित की गई समय सीमा की समीक्षा 15 दिन में की जाएगी. इस दौरान जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा बढ़ाई और घटाई जा सकती है.

रायपुर में बेकाबू कोरोना संक्रमण

राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. हर दिन जिले में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या रायपुर में दर्ज है. जिले कुल 3 हजार 654 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 1,291 हैं. रायपुर में अब तक 38 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.