रायपुर : राजधानी में चाकूबाजी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है. गुरुवार को राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर डीजीपी समीक्षा बैठक के ठीक पहले ही बुधवार को बदमाशों ने चाकू मारकर एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. खरीदी करने महासमुंद से रायपुर आए एक कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर 25 हजार रुपये लूट लिए. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
माना कैंप पुलिस के मुताबिक महासमुंद के इमली भाटा निवासी मिक्सचर नमकीन कारोबारी नरेश मुरयानी किराना सामान खरीदने रायपुर के थोक मार्केट डूमरतराई आया हुआ था. खरीदी करने के बाद वह महासमुंद वापस जाने के लिए अपनी मोपेड में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने चाकू से व्यापारी पर हमला कर दिया और उसके पास रखे हुए 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.
पढ़ें- बढ़ते अपराध पर हरकत में डीजीपी,अधिकारियों की लेंगे बैठक, जिलेवार स्तर पर होगी समीक्षा
पुलिस कर रही जल्द गिरफ्तारी का दावा
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. शिकायत के बाद जांच कर रही पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले है. लूट में शामिल वाहन की पहचान किए जाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा पुलिस कर रही है.
डीजीपी लेंगे बैठक
डीजीपी डीएम अवस्थी 26 नवंबर से प्रदेश के सभी जिलों में अपराधों पर समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में 1 जनवरी 2020 से 25 नवम्बर तक अवधि में घटित अपराधों की समीक्षा की जाएगी. इस क्रम में 26 नवंबर को रायपुर जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी.