ETV Bharat / city

COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ के 23 में से 2 मरीज ठीक, अब 21 एक्टिव केस

author img

By

Published : May 7, 2020, 11:27 AM IST

Updated : May 7, 2020, 5:55 PM IST

live update of covid 19 in chhattisgarh
कोरोना लाइव अपडेट

17:02 May 07

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, 23 में से 2 मरीज हुए ठीक

  • Two COVID 19 patients including one Nursing Officer and one fron Surajpur quarantine center have been discharged by AIIIMS Raipur on Thursday after they were found negative in second consecutive test. Presently AIIMS have 21 active COVID 19 patients. All are in stable condition.

    — AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर सामने आई है. कोरोना पॉजिटिव रायपुर एम्स के नर्सिंग स्टॉफ और सूरजपुर के मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में अब कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका एम्स में इलाज जारी है.

11:18 May 07

भारत में अब तक 15,266 मरीज ठीक

कोरोना के पॉजिटिव के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोरोना से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं.'

देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है.

11:17 May 07

नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 लोगों का अपराध दर्ज

लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले और जानकारी छिपाने वाले 26 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.महासमुंद में 3, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 1, मुंगेली में 10, कोरबा में 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 3 अपराध दर्ज किये गए हैं. 

11:15 May 07

COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब 23 एक्टिव केस, एक हजार 256 की रिपोर्ट आना बाकी

अब तक छत्तीसगढ़ में 22 हजार 188 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 20 हजार 873 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. छत्तीसगढ़ में कुल 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रदेश में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 23 है. एक हजार 256 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

17:02 May 07

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, 23 में से 2 मरीज हुए ठीक

  • Two COVID 19 patients including one Nursing Officer and one fron Surajpur quarantine center have been discharged by AIIIMS Raipur on Thursday after they were found negative in second consecutive test. Presently AIIMS have 21 active COVID 19 patients. All are in stable condition.

    — AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर सामने आई है. कोरोना पॉजिटिव रायपुर एम्स के नर्सिंग स्टॉफ और सूरजपुर के मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में अब कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका एम्स में इलाज जारी है.

11:18 May 07

भारत में अब तक 15,266 मरीज ठीक

कोरोना के पॉजिटिव के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोरोना से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं.'

देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है.

11:17 May 07

नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 लोगों का अपराध दर्ज

लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले और जानकारी छिपाने वाले 26 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.महासमुंद में 3, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 1, मुंगेली में 10, कोरबा में 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 3 अपराध दर्ज किये गए हैं. 

11:15 May 07

COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब 23 एक्टिव केस, एक हजार 256 की रिपोर्ट आना बाकी

अब तक छत्तीसगढ़ में 22 हजार 188 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 20 हजार 873 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. छत्तीसगढ़ में कुल 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रदेश में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 23 है. एक हजार 256 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : May 7, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.