रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के एक-दो स्थानों पर 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एसपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. 9 फरवरी की देर शाम या फिर रात से 10 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 9 और 10 फरवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल के दाम
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of districts of chhattisgarh)
मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.