रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात एक व्यापारी पुत्रों की दबंगई देखने को मिली. देवपुरी मेडिकल कॉम्पलेक्स में एक लिफ्ट मैकेनिक की हत्या उसके बेटे के सामने ही कर दी गई. व्यापारी पुत्रों ने लिफ्ट मैकेनिक को बुरी तरह इतना पीटा कि उसकी जान चली गई. आरोपी लात घूसों और डंडों से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर वहीं के एक निजी हॉस्पिटल के सामने छोड़कर फरार हो गए. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही लिफ्ट मैकेनिक की जान चली गई. (Lift mechanic beaten to death in Raipur )
रायपुर में लिफ्ट मैकेनिक की पीटकर हत्या: पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है. जहां मनोज भलाधरे लिफ्ट लगाने का काम करता था. उसने कुछ दिन पहले दवा व्यापारी दिलीप रहेजा की दुकान में लिफ्ट लगाई थी. अचानक लिफ्ट के खराब हो जाने से दवा व्यापारी दिलीप रहेजा ने मनोज को रिपेयरिंग के लिए बुलाया था. सोमवार की रात को मनोज अपने बेटे कुणाल के साथ लिफ्ट रिपेयर करने पहुंचा था. इसी बीच व्यापारी दिलीप रहेजा के दोनों बेटों ने मनोज के साथ घटिया क्वालिटी का लिफ्ट लगाने की बात कहते हुए विवाद शुरु कर दिया. दोनों व्यापारी पुत्रों ने रौब दिखाते हुए मनोज से मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव कर रहे मनोज के बेटे कुणाल की भी पिटाई कर दी. बात बढ़ने के बाद व्यापारी पुत्रों ने दबंगई की हद पार करते हुए. लिफ्ट मैकेनिक मनोज व उसके बेटे कुणाल को बंधक भी बना लिया.
Korba Crime News: कोरबा में शराब कम मिली तो चाचा-चाची ने भतीजे का किया कत्ल
बताया जा रहा है कि मनोज की दोनों व्यापारी पुत्रों ने लाठी-डंडों से पिटाई की. लात घुसे भी बरसाए. बुरी तरह पिटाई से लिफ्ट मैकेनिक मनोज अधमरा हो गया. इस दौरान उसके बेटे को भी दोनों ने मारा. जिससे उसे भी चोट आई. घटना के बाद दोनों को पचपेड़ी नाका के एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़कर व्यापारी पुत्र फरार हो गए. इस दौरान मनोज की मौत हो चुकी थी. अस्पताल से घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
माना थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि ' लिफ्ट को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों में झड़प हुई है. इसमें कोटा निवासी मनोज भलाधरे की मौत हो गई है.उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है. जिसका इलाज जारी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द उनकी गिरफ्तार की जाएगी'.