ETV Bharat / city

COVID-19 UPDATE: 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल, 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में - chhattisgarh corona update

latest update on covid19 in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:27 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:16 PM IST

21:56 June 29

84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

  • #COVID19 UPDATE
    आज राज्य में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 118 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।राज्य में
    कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2694 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 619 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/EONBZnK9bY

    — Health Department CG (@HealthCgGov) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में आज में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वही 118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2694 पहुंची है और एक्टिव मरीजों की संख्या 619 है.

17:01 June 29

25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल

corona news update
सूची

स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया है. विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं. 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल हैं. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल हैं. 

13:01 June 29

गरियाबंद में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Seal area
इलाका सील

गरियाबंद जिले के शहरी इलाके का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्यकर्मी गरियाबंद जिले के मलेरिया विभाग के टीबी यूनिट में पदस्थ था. स्वास्थ्यकर्मी का सैंपल 26 जून को गरियाबंद से भेजा गया था. स्वास्थ्यकर्मी को मिलाकर जिले में एक्टिव पॉजिटिव केस 11 हो गई है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. 

06:05 June 29

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 619, कुल मरीज 2,694

latest update on covid19 in chhattisgarh
जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 694 है. एक्टिव केस की संख्या 619 हो गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 

रविवार को इन जिलों से मिले कोरोना संक्रमित-

  • राजनांदगांव- 25
  • रायगढ़-12
  • बिलासपुर - 9
  • कवर्धा - 8
  • दुर्ग - 7
  • गरियाबंद - 6
  • रायपुर - 5
  • बलौदाबाजार - 4
  • जांजगीर-चांपा - 3
  • कांकेर - 2
  • बलरामपुर- 1
  • दंतेवाड़ा - 1
  • नारायणपुर - 1

21:56 June 29

84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

  • #COVID19 UPDATE
    आज राज्य में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 118 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।राज्य में
    कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2694 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 619 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/EONBZnK9bY

    — Health Department CG (@HealthCgGov) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में आज में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वही 118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2694 पहुंची है और एक्टिव मरीजों की संख्या 619 है.

17:01 June 29

25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल

corona news update
सूची

स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया है. विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं. 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल हैं. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल हैं. 

13:01 June 29

गरियाबंद में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Seal area
इलाका सील

गरियाबंद जिले के शहरी इलाके का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्यकर्मी गरियाबंद जिले के मलेरिया विभाग के टीबी यूनिट में पदस्थ था. स्वास्थ्यकर्मी का सैंपल 26 जून को गरियाबंद से भेजा गया था. स्वास्थ्यकर्मी को मिलाकर जिले में एक्टिव पॉजिटिव केस 11 हो गई है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. 

06:05 June 29

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 619, कुल मरीज 2,694

latest update on covid19 in chhattisgarh
जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 694 है. एक्टिव केस की संख्या 619 हो गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 

रविवार को इन जिलों से मिले कोरोना संक्रमित-

  • राजनांदगांव- 25
  • रायगढ़-12
  • बिलासपुर - 9
  • कवर्धा - 8
  • दुर्ग - 7
  • गरियाबंद - 6
  • रायपुर - 5
  • बलौदाबाजार - 4
  • जांजगीर-चांपा - 3
  • कांकेर - 2
  • बलरामपुर- 1
  • दंतेवाड़ा - 1
  • नारायणपुर - 1
Last Updated : Jun 29, 2020, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.