रायपुर: राजधानी में दिनों दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है. रविवार को ग्लास कारोबारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. कारोबारी सौरभ मिश्रा लाभांडी स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार आए और अचानक उनपर हमला कर दिया और फरार हो गए. कारोबारी सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 'कारोबारी पर 4-5 युवकों ने हमला किया है. आरोपियों ने पहले कारोबारी सौरभ मिश्रा की बुरी तरह से पिटाई की. इसके बाद एक युवक ने उनपर चाकू से हमला किया. जिससे सौरभ के हाथ और पैर में चोट आई है. पुलिस इसे पुरानी रंजिश के तहत देख रही है. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है.
फेसबुक पर पहचान बनाकर की शादी, फिर इंदौर ले जाकर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी खंगाले जा रहे
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि 'घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कारोबारी से कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था. ऐसे में पहले जिसने विवाद किया था उनसे भी पूछताछ की जाएगी. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.