ETV Bharat / city

बजट सत्र: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती और अधूरे निर्माण का उठा मुद्दा

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:20 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती और अधूरे निर्माण का मुद्दा उठा. आज की कार्यवाही में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभाग से संबंधित सवालों का जवाब दिया.

issue-of-recruitment-of-anganwadi-worker-raised-in-chhattisgarh-assembly
बजट सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को कई मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा हुई. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभाग से संबंधित सवालों का जवाब दिया. सदन में राजनांदगांव जिले में आंगनबाड़ी और सहायिका की भर्ती का भी मुद्दा उठाया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूरी किए जाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए अनिला भेड़िया ने मुख्यमंत्री से भी चर्चा किए जाने की बात कही है.

निरीक्षण गृह का मामला उठा

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने निरीक्षण गृह की जानकारी के विषय में सवाल किया, जिस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश के निरीक्षण गृह की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर कोई भी केयर टेकर नहीं है. जो व्यक्ति वहां रूकते हैं उनकी जानकारी विभाग को रहती है सभी का रजिस्टर में रिकॉर्ड रखा जा रहा है. सत्यनारायण शर्मा ने उनके मेंटेनेंस कराने के विषय में सवाल पूछा उस पर मंत्री ने जल्द कराए जाने की बात कही है.

बजट सत्र: बीजेपी विधायकों ने दिनभर किया कार्यवाही का बहिष्कार, कई मुद्दों पर गूंजा सदन

फसल बीमा को लेकर उठा सवाल

मोहन मरकाम ने फसल बीमा योजना के संबंध में मंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उद्यानिकी फसलों के बीमा संबंधित जानकारी मंत्री से ली. मौसम आधारित फसलों के बीमा के विषय में कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हॉर्टिकल्चर की फसलों का बीमा किया जा रहा है. जिसकी पूरी जानकारी किसानों को दी जाती है. इसके अलावा अगर कोई ऐसी फसल है जिसका बीमा किया जाना चाहिए तो इस पर विचार किया जाएगा.

अधूरे निर्माण कार्य का गरमाया मामला

विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने धीमे गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जताई. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पिछली सरकार को दोष दिया. विधायक शिवरतन शर्मा ने इस बीच कहा कि पूर्व और वर्तमान क्या होता है सरकार तो सरकार होती है, आप सरकार में बैठे हैं क्या कोई जवाबदेही नहीं हैं?

जल कर बकाया

विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि उद्योगों के पानी देने के बाद भी जल कर करोड़ों रूपये बकाया है. इसके बाद भी उद्योगों को लगातार जल दिया जा रहा है. इसे लेकर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे कहा कि उद्योगों को जल कर बकाया के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को कई मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा हुई. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभाग से संबंधित सवालों का जवाब दिया. सदन में राजनांदगांव जिले में आंगनबाड़ी और सहायिका की भर्ती का भी मुद्दा उठाया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूरी किए जाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए अनिला भेड़िया ने मुख्यमंत्री से भी चर्चा किए जाने की बात कही है.

निरीक्षण गृह का मामला उठा

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने निरीक्षण गृह की जानकारी के विषय में सवाल किया, जिस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश के निरीक्षण गृह की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर कोई भी केयर टेकर नहीं है. जो व्यक्ति वहां रूकते हैं उनकी जानकारी विभाग को रहती है सभी का रजिस्टर में रिकॉर्ड रखा जा रहा है. सत्यनारायण शर्मा ने उनके मेंटेनेंस कराने के विषय में सवाल पूछा उस पर मंत्री ने जल्द कराए जाने की बात कही है.

बजट सत्र: बीजेपी विधायकों ने दिनभर किया कार्यवाही का बहिष्कार, कई मुद्दों पर गूंजा सदन

फसल बीमा को लेकर उठा सवाल

मोहन मरकाम ने फसल बीमा योजना के संबंध में मंत्री से सवाल पूछा. उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उद्यानिकी फसलों के बीमा संबंधित जानकारी मंत्री से ली. मौसम आधारित फसलों के बीमा के विषय में कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हॉर्टिकल्चर की फसलों का बीमा किया जा रहा है. जिसकी पूरी जानकारी किसानों को दी जाती है. इसके अलावा अगर कोई ऐसी फसल है जिसका बीमा किया जाना चाहिए तो इस पर विचार किया जाएगा.

अधूरे निर्माण कार्य का गरमाया मामला

विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने धीमे गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जताई. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पिछली सरकार को दोष दिया. विधायक शिवरतन शर्मा ने इस बीच कहा कि पूर्व और वर्तमान क्या होता है सरकार तो सरकार होती है, आप सरकार में बैठे हैं क्या कोई जवाबदेही नहीं हैं?

जल कर बकाया

विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि उद्योगों के पानी देने के बाद भी जल कर करोड़ों रूपये बकाया है. इसके बाद भी उद्योगों को लगातार जल दिया जा रहा है. इसे लेकर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे कहा कि उद्योगों को जल कर बकाया के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.