ETV Bharat / city

खुद को कमतर आंकने से खो जाती है हिम्मत, फ्रीडम ही है मोटिवेशन

अपनी दिव्यांगता को हिम्मत बनाकर आगे बढ़ने वाले रायपुर के चित्रसेन साहू को CLAW ग्लोबल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. चित्रसेन पर्वतारोही हैं और डबल एंप्यूटी हैं. इस मुद्दे को लेकर ETV भारत ने उनसे खास बातचीत की है.

interview-with-claw-global-brand-ambassador-chitrasen-sahu-of-raipur
चित्रसेन साहू से खास बातचीत
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:11 PM IST

रायपुर: चित्रसेन साहू को CLAW ग्लोबल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.चित्रसेन साहू डबल एंप्यूटी है और वे पर्वतारोही के साथ-साथ इंडियन व्हीलचेयर वॉलीबॉल के प्लेयर हैं. ETV भारत से खास बातचीत में चित्रसेन साहू ने बताया की उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है इसकी उन्हें बेहद खुशी है.

चित्रसेन साहू से खास बातचीत

प्रश्न- CLAW का किस तरह कार्य करता है?

उत्तर- चित्रसेन ने बताया की CLAW ने पिछले साल 100 लोगों को स्कूबा डाइविंग के लिए ट्रेनिंग दी थी. CLAW पैरा एसिड इंडियन आर्मी और मार्कोस नेवी कमांडर टीम है. जो पिछले साल से दिव्यांगजन के फ्रीडम को लेकर काम कर रही. दिव्यांगजन को को स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है और इस साल स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग और माउंटेनरिंग का प्लान किया है.

प्रश्न- किस तरह से यह आयोजन होगा

उत्तर- चित्रसेन ने बताया कि इसके फाउंडर मेजर विवेक जैकब है, उन्होंने इस सोच के साथ इसकी स्थापना की है कि जो दिव्यांग है वह स्काईडाइविंग कर रहा है, माउंटेनियरिंग कर रहा है यह सोचना उनके लिए असंभव है. उन्होंने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस साल मालदीव में स्कूबा डाइविंग किया जाएगा. स्काईडाइविंग दुबई में आयोजित की गई और माउंटेनियरिंग सियाचिन ग्लेशियर में किया जाएगा. अभी इन सभी के लिए पार्टिसिपेंट्स चयन किया जा रहा है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के चित्रसेन साहू को बनाया गया CLAW मिशन का ब्रांड एंबेसडर

प्रश्न- सेना के बाद पहली बार अन्य लोग जाएंगे सियाचिन

उत्तर- माउंटेनियरिंग सियाचिन ग्लेशियर में की जाएगी और पिछले साल सरकार ने सियाचिन आम लोगों के लिए खोल दिया है, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद वहां अभी तक कोई गया नहीं. अभी तक सिर्फ भारतीय सेना के लोग ही वहां जाया करते थे, लेकिन अब भारतीय सेना के बाद हम लोग पहले होंगे जो वहां जाएंगे और यह हमारे लिए बड़ी बात है.

प्रश्न- ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है आप कैसा महसूस कर रहें हैं.

उत्तर- यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे इस मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. चित्रसेन ने बताया कि वे पहले डिफेंस को लेकर बहुत पैशनेट थे. मुझे उन्होंने चुना है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

प्रश्न-आप लगातार पर्वतारोहण कर रहें हैं आगे और क्या ?

उत्तर- 7 माउंटेन की चढ़ाई करना चाहते हैं. इनमें से किलिमंजारो और माउंट कोजियस किया है, आगे 5 समिट बचे हैं जिसमे माउंट एवरेस्ट शामिल है, CLAW के मिशन के साथ ट्रिपल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या में दिव्यांगजन स्कूबा डाइविंग, स्काईडाइविंग ,माउंटेनियरिंग में भाग लेंगे.

प्रश्न- दिव्यांगजन को क्या संदेश देना चाहेंगे

उत्तर- हम सभी के अंदर अपार संभावना है कोई डिसएबल है कोई डिसएबल नहीं है ऐसा नहीं है, हमेशा हम अपने आपको कमतर आंकते है या आसपास के वातावरण को देखकर हम आगे बढ़ने की हिम्मत खो देतें हैं, और जो स्वतंत्रता है वह आपको आगे बढ़ाती है फ्रीडम ही आपके लिए मोटिवेशन है और यही क्लो ग्लोबल का थीम है.

रायपुर: चित्रसेन साहू को CLAW ग्लोबल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.चित्रसेन साहू डबल एंप्यूटी है और वे पर्वतारोही के साथ-साथ इंडियन व्हीलचेयर वॉलीबॉल के प्लेयर हैं. ETV भारत से खास बातचीत में चित्रसेन साहू ने बताया की उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है इसकी उन्हें बेहद खुशी है.

चित्रसेन साहू से खास बातचीत

प्रश्न- CLAW का किस तरह कार्य करता है?

उत्तर- चित्रसेन ने बताया की CLAW ने पिछले साल 100 लोगों को स्कूबा डाइविंग के लिए ट्रेनिंग दी थी. CLAW पैरा एसिड इंडियन आर्मी और मार्कोस नेवी कमांडर टीम है. जो पिछले साल से दिव्यांगजन के फ्रीडम को लेकर काम कर रही. दिव्यांगजन को को स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है और इस साल स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग और माउंटेनरिंग का प्लान किया है.

प्रश्न- किस तरह से यह आयोजन होगा

उत्तर- चित्रसेन ने बताया कि इसके फाउंडर मेजर विवेक जैकब है, उन्होंने इस सोच के साथ इसकी स्थापना की है कि जो दिव्यांग है वह स्काईडाइविंग कर रहा है, माउंटेनियरिंग कर रहा है यह सोचना उनके लिए असंभव है. उन्होंने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस साल मालदीव में स्कूबा डाइविंग किया जाएगा. स्काईडाइविंग दुबई में आयोजित की गई और माउंटेनियरिंग सियाचिन ग्लेशियर में किया जाएगा. अभी इन सभी के लिए पार्टिसिपेंट्स चयन किया जा रहा है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के चित्रसेन साहू को बनाया गया CLAW मिशन का ब्रांड एंबेसडर

प्रश्न- सेना के बाद पहली बार अन्य लोग जाएंगे सियाचिन

उत्तर- माउंटेनियरिंग सियाचिन ग्लेशियर में की जाएगी और पिछले साल सरकार ने सियाचिन आम लोगों के लिए खोल दिया है, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद वहां अभी तक कोई गया नहीं. अभी तक सिर्फ भारतीय सेना के लोग ही वहां जाया करते थे, लेकिन अब भारतीय सेना के बाद हम लोग पहले होंगे जो वहां जाएंगे और यह हमारे लिए बड़ी बात है.

प्रश्न- ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है आप कैसा महसूस कर रहें हैं.

उत्तर- यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे इस मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. चित्रसेन ने बताया कि वे पहले डिफेंस को लेकर बहुत पैशनेट थे. मुझे उन्होंने चुना है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

प्रश्न-आप लगातार पर्वतारोहण कर रहें हैं आगे और क्या ?

उत्तर- 7 माउंटेन की चढ़ाई करना चाहते हैं. इनमें से किलिमंजारो और माउंट कोजियस किया है, आगे 5 समिट बचे हैं जिसमे माउंट एवरेस्ट शामिल है, CLAW के मिशन के साथ ट्रिपल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या में दिव्यांगजन स्कूबा डाइविंग, स्काईडाइविंग ,माउंटेनियरिंग में भाग लेंगे.

प्रश्न- दिव्यांगजन को क्या संदेश देना चाहेंगे

उत्तर- हम सभी के अंदर अपार संभावना है कोई डिसएबल है कोई डिसएबल नहीं है ऐसा नहीं है, हमेशा हम अपने आपको कमतर आंकते है या आसपास के वातावरण को देखकर हम आगे बढ़ने की हिम्मत खो देतें हैं, और जो स्वतंत्रता है वह आपको आगे बढ़ाती है फ्रीडम ही आपके लिए मोटिवेशन है और यही क्लो ग्लोबल का थीम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.