रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में कॉपर पाइप बिक्री के नाम पर 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने मेटल व कॉपर का व्यापार करने के संबंध में फर्जी विज्ञापन देकर पीड़ित को झांसे में लिया. पीड़ित को 10 हजार किलो कॉपर पाइप 80 लाख रुपये में बिक्री करने का आश्वासन देकर 50 लाख रुपए ले लिए. उसके बाद भी माल की सप्लाई ही नहीं की. मामले में पुलिस ने पीड़ित पंडरी निवासी महिंदर पाल सिंह खुराना की रिपोर्ट पर मेसर्स श्री चक्रम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर बालाकुंडी कन्नाडिया शास्त्री विजय सिम्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. (Hyderabad company cheated in Raipur )
रायपुर में 50 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड हमाल गिरफ्तार, कारोबारी का मुंशी भी था शामिल
ऐसे हुई ठगी: पुलिस के मुताबिक पीड़ित की मेसर्स बीआर इंडस्ट्रियल औरस एंड रिसोर्सेस नामक रजिस्टर फॉर्म है, जो पंडरी तराई रोजगार कार्यालय के पास स्थित है. श्री चक्रम ट्रेडर्स हैदराबाद ने अपने साइट पर मेटल और कॉपर का व्यापार करने के संबंध में फर्जी विज्ञापन डाला था. इस पर कॉपर और अन्य मेटल की फोटो डाली गई थी. इसे देखकर पीड़ित महिंदर पाल सिंह ने श्री चक्रम ट्रेडर्स से संपर्क किया. श्री चक्रम ने पीड़ित को कॉपर पाइप को 800 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 10 हजार किलोग्राम कीमत 80 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. तब पीड़ित ने श्री चक्रम से सौदा किया. इसके बाद 10 हजार किलोग्राम कॉपर पाइप लेने के लिए अग्रिम राशि के रूप में 50 लाख रुपये कंपनी को प्रदान किया. 18 सितंबर 2021 को 40 लाख रुपए और 20 सितंबर को 9.50 लाख और 25 हजार बैंक के माध्यम से जमा कराया. इस प्रकार कुल 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया.
रायपुर में बदमाश ने पुलिस आरक्षक से ऐसे लिया बदला
चार माह हैदराबाद में रहे कर्मचारी: सितंबर से जनवरी तक पीड़ित ने अपने ऑफिस के पंकज राव और उज्जवल उत्कर्ष को हैदराबाद श्री चक्रम से रुपए लेने के लिए भेजा. जो 4 माह तक हैदराबाद में ही रहे. लेकिन, श्री चक्रम से उन्हें रुपए नहीं मिले. आखिर में पीड़ित ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. इस मामले में सिविल लाइन टीआई सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि "कारोबारी की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."