रायपुर : राखी थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह नवा रायपुर इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. घटनास्थल के पास प्रेस का आई कार्ड भी बरामद किया गया .मृतक युवक पत्रकार था और शादी के कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो (How young journalist died in the new capital) गई. राखी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. पुलिस धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
कैसे हुई युवक की मौत : शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है. राखी थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि ''शुक्रवार की सुबह राखी पुलिस को सूचना मिली कि नवा रायपुर के सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि घटना सुबह लगभग 4 से 5 के बीच की बताई जा रही है. राखी पुलिस के मुताबिक मृतक युवराज शुक्ला पत्रकार था जिसकी उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है. जिसकी मौत शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सड़क हादसा बताया गया.''
कब हुआ हादसा : राखी पुलिस के मुताबिक मृतक युवराज शुक्ला एक पत्रकार था. जो ग्राम नरदहा जिला दुर्ग का रहने वाला है. युवक अपने बड़े पिताजी के घर ग्राम बुढेनी जिला धमतरी में शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था. शादी समारोह से वापस लौटते समय युवक की सड़क हादसे में मौत हो (Journalist killed in road accident in Nava Raipur) गई.
कौन-कौन था युवक के साथ : युवराज शुक्ला अकेले कार से धमतरी जिले के बुढेनी गांव से शादी के कार्यक्रम से वापस अपने गांव दुर्ग जिले के नरदहा जा रहा था. पत्रकार के शव के पास कुछ दूर पर कार भी खड़ी हुई थी. पुलिस के अनुमान के मुताबिक रास्ते में मृतक पत्रकार लघुशंका के लिए कार से बाहर निकला होगा. तभी किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे का शिकार हो गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में एक की मौत 3 घायल
क्या लगाई जा रही आशंका : वहीं आशंका ये भी है कि युवक पेशे से पत्रकार था. जिस इलाके में ये दुर्घटना हुई है वहां कई मुरूम की खदानें है. लिहाजा ये कयास लगाए जा रहे थे कि पत्रकार की मौत के पीछे खनन माफिया का हाथ हो.