रायपुर: सरकार की तरफ से लगातार लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी, रोकथाम और बचाव के निर्देश दिेए जा रहे हैं. सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है, बावजूद इसके लोग लापरवाही कर रहे हैं.
रायपुर के आमानाका के समीप भवानी चौक पं ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड 22 कुकुरबेड़ा की 55 वर्ष की महिला को कोरोना की सन्दिग्ध स्थिति पर जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थी महिला
डंगनिया में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके यहां ये 55 वर्षीय महिला काम करने जाती थी, इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने संदेह के आधार पर जांच के लिए महिला को अस्पताल भेजा है. हालांकि ये खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत है.