रायपुर: हर साल की तरह इस बार भी सीएम हाउस में गोवर्धन तिहार की धूम रही. सीएम भूपेश बघेल और पत्नी ने गायों की पूजा-अर्चना कर उन्हें खिचड़ी खिलाई. सुवा नृत्य के साथ राउत नाचा (Raut dance) दलों ने आकर्षक धुनों के साथ परंपरागत राउत नाच प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पारंपरिक वेशभूषा में पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ गोवर्धन की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति को देख सीएम भी अपने आप को रोक नहीं पाएं और राउत नाचा किया. प्रोग्राम में आरू साहू ने छत्तीसगढ़ गानों में प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. प्रकृति और गोधन के प्रति प्रेम व रक्षा और लोक एकता के पर्व पर सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विकास उपाध्याय, किरणमयी नायक, कुलदीप जनेजा, महेंद्र छाबड़ा, एजाज ढेबर सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
दुर्ग: गौरा-गौरी पूजा में CM भूपेश ने निभाई सोटा प्रहार की रस्म
पैरा नहीं जलाने की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने गौठानों और गोधन न्याय योजना के फायदे गिनाएं और प्रदेश के किसानों से धान कटाई के बाद पैरा को नहीं जलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पैरा को जलाना नहीं है पैरा को दूसरे जिलों में दान करना है. ताकि चारे की आपूर्ति पूरी की जा सके.
'उपचुनाव में हार का असर'
पेट्रोल डीजल के दाम कम करने को लेकर सीएम ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि 30 रुपये पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर 5 रुपये कम कर दिए. भूपेश बघेल ने कहा कि उपचुनाव में हार की वजह से केंद्र ने तुरंत पेट्रोल -डीजल के दाम कम कर दिए. उन्होंने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है.