ETV Bharat / city

रायपुर में युवक की हत्या मामले में चार गिरफ्तार - Tikrapara police station incharge Amit Beria

रायपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया(Four arrested in the murder of youth in Raipur) है.

Four arrested in the murder of youth in Raipur
रायपुर में युवक की हत्या मामले में चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 2:20 PM IST

रायपुर :राजधानी में लूट हत्या और चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद हत्या चोरी और लूट के मामले देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार देर रात राजधानी रायपुर के संतोषी नगर स्थित गुड्डा होटल के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया(Four arrested in the murder of youth in Raipur) है. वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है.


कैसे हुई गिरफ्तारी : टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया(Tikrapara police station incharge Amit Beria ) ने बताया कि ''टिकरापारा थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात संतोषी नगर के गुड्डा होटल के सामने चार आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मृतक युवक का नाम मोहम्मद अमान खान बताया जा रहा है मृतक अवीवा ग्रीन सिटी डूंडा का रहने वाला है . चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम साजिद उर्फ राजा इरफान खान, मोहम्मद रोशन और नीतीश जोशी शामिल है. जिनसे पूछताछ कर रही है.लेकिन हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई.



क्यों की थी हत्या : जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपनी दुकान बंद करके वापस घर लौट रहा था. तभी हमलावरों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक यह बात भी सामने आया है कि पुरानी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गई है. लेकिन हत्या के मुख्य वजह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन और जांच में जुट गई है.



7 दिनों में हत्या की चार वारदात : रायपुर में जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक हत्या के 19 मामले सामने आए हैं. बीते 7 दिनों के दौरान हत्या के 4 मामले सामने आए बीते दिनों रायपुर आईजी ओपी पाल (Raipur IG OP Pal) ने सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने कड़े निर्देश दिए थे और कहा था कि हत्या, लूट और चोरी जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें- ट्रक ड्राइवर की हत्या के केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कब हुई आरोपियों की गिरफ्तारी : टिकरापारा पुलिस ने हत्या की वारदात के तुरंत बाद आरोपियों की खोजबीन और पतासाजी में जुट गई थी. शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे पुलिस ने चार आरोपियों को हत्या के मामले में पकड़ने में सफल हुई है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

रायपुर :राजधानी में लूट हत्या और चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद हत्या चोरी और लूट के मामले देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार देर रात राजधानी रायपुर के संतोषी नगर स्थित गुड्डा होटल के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया(Four arrested in the murder of youth in Raipur) है. वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है.


कैसे हुई गिरफ्तारी : टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया(Tikrapara police station incharge Amit Beria ) ने बताया कि ''टिकरापारा थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात संतोषी नगर के गुड्डा होटल के सामने चार आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मृतक युवक का नाम मोहम्मद अमान खान बताया जा रहा है मृतक अवीवा ग्रीन सिटी डूंडा का रहने वाला है . चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम साजिद उर्फ राजा इरफान खान, मोहम्मद रोशन और नीतीश जोशी शामिल है. जिनसे पूछताछ कर रही है.लेकिन हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई.



क्यों की थी हत्या : जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपनी दुकान बंद करके वापस घर लौट रहा था. तभी हमलावरों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक यह बात भी सामने आया है कि पुरानी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गई है. लेकिन हत्या के मुख्य वजह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन और जांच में जुट गई है.



7 दिनों में हत्या की चार वारदात : रायपुर में जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक हत्या के 19 मामले सामने आए हैं. बीते 7 दिनों के दौरान हत्या के 4 मामले सामने आए बीते दिनों रायपुर आईजी ओपी पाल (Raipur IG OP Pal) ने सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने कड़े निर्देश दिए थे और कहा था कि हत्या, लूट और चोरी जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें- ट्रक ड्राइवर की हत्या के केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कब हुई आरोपियों की गिरफ्तारी : टिकरापारा पुलिस ने हत्या की वारदात के तुरंत बाद आरोपियों की खोजबीन और पतासाजी में जुट गई थी. शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे पुलिस ने चार आरोपियों को हत्या के मामले में पकड़ने में सफल हुई है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.