ETV Bharat / city

नशे में धुत इवेंट मैनेजर ने भीड़ में घुसाई कार, कई घायल, लोगों ने जमकर पीटा - मौदहापारा थाना

रायपुर में एमजी रोड पर तेज रफ्तार कार चालक (Drink and Drive case ) ने नशे की हालत में कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है.

intoxicated-condition-event-manager-crushed-many-people-by-car-on-mg-road-of-raipur
आरोपी इवेंट मैनेजर
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 12:33 PM IST

रायपुर: राजधानी में आधी रात को MG रोड (MG Road of Raipur ) स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने नशे में (Drink and Drive case )3 से 4 राहगीरों को रौंद दिया. साथ ही 2 खड़ी कारों में भी टक्कर मार दी. इस हादसे में कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद युवकों ने कार को जबरदस्ती रोक दिया और कार की चाबी निकाल ली. आक्रोशित भीड़ ने कार चालक इवेंट ऑगनाइजर साहिल जैन (Event Organizer Sahil Jain) की जमकर पिटाई भी कर दी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया. पुलिस को आरोपी की कार में हुक्का और शराब की बोतले मिली. जिसके बाद मौदहापारा थाने (Maudhapara Police Station) में केस दर्ज किया गया.

मौदहापारा थाना क्षेत्र के मंजू ममता होटल के सामने नाइट चौपाटी में ये घटना घटी. देर रात करीब 1 बजे साहिल ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों ने आरोपी साहिल जैन को भीड़ से बाहर निकाला और थाने ले आए. इसके बाद घायल और उनके परिजन भी देर रात थाने पहुंच गए.

सुकमा में दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री का मीडिया सलाहकार

आरोपी साहिल जैन केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का मीडिया सलाहकार रह चुका है. जिसे मीडिया सलाहकार के पद से हटा दिया था. उसके बाद से आरोपी इवेंट मैनेजिंग का काम कर रहा था. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में दुकानदार से मारपीट का आरोप लग चुका है.

रायपुर: राजधानी में आधी रात को MG रोड (MG Road of Raipur ) स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने नशे में (Drink and Drive case )3 से 4 राहगीरों को रौंद दिया. साथ ही 2 खड़ी कारों में भी टक्कर मार दी. इस हादसे में कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद युवकों ने कार को जबरदस्ती रोक दिया और कार की चाबी निकाल ली. आक्रोशित भीड़ ने कार चालक इवेंट ऑगनाइजर साहिल जैन (Event Organizer Sahil Jain) की जमकर पिटाई भी कर दी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया. पुलिस को आरोपी की कार में हुक्का और शराब की बोतले मिली. जिसके बाद मौदहापारा थाने (Maudhapara Police Station) में केस दर्ज किया गया.

मौदहापारा थाना क्षेत्र के मंजू ममता होटल के सामने नाइट चौपाटी में ये घटना घटी. देर रात करीब 1 बजे साहिल ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों ने आरोपी साहिल जैन को भीड़ से बाहर निकाला और थाने ले आए. इसके बाद घायल और उनके परिजन भी देर रात थाने पहुंच गए.

सुकमा में दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री का मीडिया सलाहकार

आरोपी साहिल जैन केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का मीडिया सलाहकार रह चुका है. जिसे मीडिया सलाहकार के पद से हटा दिया था. उसके बाद से आरोपी इवेंट मैनेजिंग का काम कर रहा था. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में दुकानदार से मारपीट का आरोप लग चुका है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.