रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में आज प्रथम वर्चुअल मैराथन की शुरुआत की गई. मैराथन में प्रदेश भर के अलग-अलग लोगों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मैराथन के लिए दौड़ते नजर आए. प्रदेश के सभी मंत्री और अधिकारियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. इस बीच सबसे खूबसूरत तस्वीर दुर्ग से निकलकर आयी. दुर्ग जिले में रहने वाले दिव्यांग कलाकार गोकर्ण पाटिल भी वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने, उन्होंने दौड़ भी लगाई, और इस खूबसूरत मैराथन की पैरों से तस्वीर भी बनाई.
पढ़ें- VIDEO: वर्चुअल मैराथन में दौड़ा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले इस वर्चुअल मैराथन में लोगों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया. इसके लिए 70 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया था. सुबह से ही प्रदेश भर से वीडियो और फोटो निकलकर आ रहे थे. खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग ने इसका आयोजन करवाया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की थी.
70 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के.. कहते हुए आज पूरा छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बना. रन विथ छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी दी. इसमें अलग-अलग तस्वीरें सामने आयी. गांव से लेकर शहर तक सभी सुबह 6 बजे से सेहत की इस दौड़ का हिस्सा बने. कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा. सोशल मीडिया पर #runwithchhattisgarh सुबह से ही ट्रेंड करता रहा.